Shimla News: नहीं बदलेगा रिज मैदान के मशहूर क्राइस्ट चर्च का रंग, अफवाहों पर विराम!
शिमला प्रसिद्ध क्राइस्ट चर्च न्यूज.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्थित मशहूर क्राइस्ट चर्च के रंग को बदलने से संबंधित सोशल मीडिया पर कई प्रकार की बातें चल रही थीं. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के तर्क देकर चर्च के रंग को बदलने की बातें कर रहे थे. लेकिन, चर्च की प्राइस्ट इंचार्ज ने इन सभी अफवाहों से पर्दा उठा दिया है. दरअसल, चर्च की रिनोवेशन का कार्य चल रहा है. इसी कड़ी में रंग-रोगन के साथ साथ चर्च में अन्य कई प्रकार के रिपेयर और मेंटेनेंस कार्य किए जा रहे हैं.
पीला ही रखा जाएगा चर्च का रंग
क्राइस्ट चर्च शिमला की प्राइस्ट इंचार्ज डॉ. विनीता रॉय ने बताया कि चर्च का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. बीते वर्ष से ही चर्च के जीर्णोद्धार का कार्य जारी है. चर्च के बाहरी हिस्से में प्राइमर का कार्य पूरा हो चुका है. इसके बाद दोबारा से चर्च के रंग को पीला किया जाना है. इसके लिए पीले रंग के 3 शेड्स को चुना गया है, जो इनमें सबसे बेहतर लगेगा, उसे चर्च के बाहरी हिस्से में किया जाएगा. यह कार्य क्रिसमस की तैयारियों को लेकर किया जा रहा है.
जीर्णोद्धार पर 18 से 20 लाख का खर्च
डॉ. विनीता रॉय ने बताया कि चर्च में छोटे-मोटे रिपेयर और मेंटेनेंस का कार्य भी किया जा रहा है. इससे पहले चर्च की टावर क्लॉक को ठीक किया गया था और अब रिटेनिंग वॉल भी बन कर तैयार हो चुकी है. लोगों का धन्यवाद करते हुए प्राइस्ट इंचार्ज ने कहा कि हमारे लोगों के सहयोग से ही चर्च के सभी कार्य सुचारू रूप से किए जा रहे हैं. इसके जीर्णोद्धार पर लगभग 18 से 20 लाख का खर्च होना है. चर्च पूरी तरह से संवारा जा रहा है.
Tags: Himachal news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 16:14 IST