हाइलाइट्स
हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का बड़ा महत्व बताया गया है.इस दिन स्नान और दान दोनों महत्वपूर्ण माने गए हैं.
Margshirsha Amavasya 2024 Upay : हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का बड़ा महत्व बताया गया है. खास तौर पर इस दिन स्नान और दान दोनों महत्वपूर्ण माने गए हैं. इस दिन पितरों को तर्पण भी किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इससे पितृ खुश होते हैं और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. फिलहाल, मार्गशीर्ष अमावस्या आने वाली है, जो कि 30 नवंबर को पड़ रही है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा कहते हैं कि यदि आपकी कुंडली में पितृ दोष है तो मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन श्रृाद्ध और तर्पण जरूर करें. इसके अलावा यदि आप इस दिन कुछ चीजों का दान जरूरतमंदों को करते हैं तो आपका घर हमेशा धन धान्य से भरा रहेगा. आइए जानते हैं इनके बारे में.
1. शहद का दान
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन यदि आप शहद का दान करते हैं तो आपको धन हानि, व्यापार में नुकसान, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं आदि से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा शहद के दान से पितृ खुश होते हैं और आपको अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
यह भी पढ़ें – ना सिर्फ आपको बल्कि घर को भी बुरी नजर से बचाता है काला टीका, इस कोने में लगाएं काजल, जानें इसका महत्व
2. गुड़ का दान
इस खास दिन आपको जरूरतमंदों को गुड़ का दान करना चाहिए, इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी. यदि आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो आपको गुड़ जरूर दान करना चाहिए. इससे आपको सभी प्रकार के रोगों से भी मुक्ति मिलेगी.
3. साबुत उड़द का दान
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन आपको साबुत उड़द का दान करना चाहिए. इससे आपको मनोवांछित फलों की प्राप्ति होगी. यही नहीं उड़द की दाल का दान करने से आपको धन लाभ होगा. साथ ही साथ आपको ग्रह दोष से छुटकारा भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें – बच्चों की सेहत और मानसिक विकास के लिए सोते समय सुनाएं हनुमान चालीसा, इसके फायदे आपको कर देंगे हैरान
4. ऊनी वस्त्र का दान
मार्गशीर्ष के महीने में सर्दी शुरू हो जाती है और यदि आप इस माह की अमावस्या पर जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्र का दान करते हैं तो इससे आपके घर की दरिद्रता दूर होती है और आप पर ईश्वर की विशेष कृपा बनती है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 16:11 IST