/
/
/
Maharashtra CM News: महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह कब, कौन होगा मुख्यमंत्री और सबसे पहले कौन लेगा शपथ? जानिए हर अपडेट
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए. भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले महायुति ने प्रचंड जीत हासिल की है. महाविकास अघाड़ी की करारी हार हुई है. अब महायुति में सरकार गठन की कवायद तेज हो गई है. महायुति में बैठकों का दौर जारी है. देवेंद्र फडणवीस या एकनाथ शिंदे… महाराष्ट्र का नया सीएम कौन होगा, अब तक इस सवाल का जवाब नहीं मिला है. इसे लेकर महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज है. हालांकि, अब शपथ ग्रहण समारोह को लेकर नया अपडेट आया है.
महाराष्ट्र की 288 सीटों में से सत्ताधारी महायुति ने 234 सीटों पर कब्जा जमाया है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पार्टी ने अकेले दम पर 132 सीटों पर जीत हासिल की. यह जीत इसलिए ऐतिहासिक है क्योंकि महाराष्ट्र चुनाव में इससे पहले कोई भी गठबंधन 200 सीटों का जादुई आंकड़ा पार नहीं कर पाया था. महायुति की इस जीत के साथ ही बीजेपी, शिवसेना (शिंदे) और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी खेमे में जश्न का माहौल है. सभी की निगाहें अब इस पर टिकी हैं कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? महायुति सरकार का शपथ ग्रहण कब होगा?
शपथ ग्रहण कब और कौन होगा मुख्यमंत्री?
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और शपथग्रहण समारोह को लेकर नया अपडेट सामने आया है. सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार का कल शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र में शुरुआत में सिर्फ मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री ही शपथ लेंगे. हालांकि, मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर सस्पेंस बरकरार है. इसे लेकर महायुति में बैठकें हो रही हैं. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं. राजनीतिक गलियारों में ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि राज्य में मुख्यमंत्री बनने वाले दूसरे ब्राह्मण फडणवीस तीसरी बार इस पद पर आसीन होंगे. भाजपा नेता लगातार मांग कर रहे हैं कि फडणवीस को ही सीएम बनना चाहिए.
किसे कितनी सीटें
हालांकि, एकनाथ शिंदे का क्या रुख होगा, यह देखने वाली बात होगी. इस बीच आज एकनाथ शिंदे की भी शिवसेना विधायकों संग बैठक है. उधर अजित पवार की एनसीपी ने भी बैठक की है. इस बैठक में अजित पवार को पार्टी का नेता चुना गया है. चुनाव में शिवसेना ने उद्धव गुट को कड़ी टक्कर देते हुए 57 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं शिवसेना (UBT) सिर्फ 20 सीटें ही जीत पाई. इस बीच शरद पवार को अपने करियर की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. उनकी पार्टी सिर्फ 10 सीटें ही जीत पाई. पवार की पार्टी उनके भतीजे अजीत पवार के नेतृत्व वाले खेमे से भी पीछे रह गई. अजीत गुट ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की.
Tags: Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra Elections, Maharashtra News
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 14:02 IST