हाइलाइट्स
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा पर प्रशांत किशोर ने लगाया बड़ा आरोप. बिहार के विकास के लिए नहीं सियासी समीकरण सेट करने जाते हैं दिल्ली- पीके.
पटना.. जन सुराज के प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उनकी नीतियों और प्राथमिकताओं पर गंभीर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, कोई ऐसी खबर बताइए कि नीतीश कुमार केंद्र सरकार से बात करने गए हों कि बिहार में चीनी मिल कब चालू होगी. मुख्यमंत्री केवल जेडीयू की सीटों के बंटवारे, एमएलसी टिकट और राज्यसभा की चर्चा के लिए दिल्ली में दो-दो दिन बैठते हैं. लेकिन, बिहार के बच्चों का पलायन कैसे रोका जाए, इस पर 18–19 साल में कोई वर्कशॉप, कोई बैठक, कोई प्रयास नहीं किया गया है.
प्रशांत किशोर ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, जब तक प्रयास शुरू नहीं होंगे, तब तक कुछ नहीं बदलेगा. लेकिन, यहां तो सरकार प्रयास ही नहीं कर रही. नेता हंसते हुए कहते हैं कि अगर बिहार के लोग दिल्ली और मुंबई नहीं जाएंगे, तो वहां की व्यवस्था ठप हो जाएगी. यह कोई गर्व की बात नहीं है. उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के लोगों की स्थिति ये है कि हमारे भाई-बंधु दिल्ली और मुंबई में कूड़ा-कचरा साफ कर रहे हैं, ठेले पर सब्जी बेच रहे हैं, ये कोई गर्व की बात नहीं हैं.
प्रशांत किशोर ने कहा, यह गर्व की बात तब होती जब बिहार के लड़के यहां गया या औरंगाबाद में सब्जी उगाते और ट्रेन से दिल्ली भेजते. तब हम गर्व से कहते कि अगर बिहारियों को गाली दोगे तो सब्जी की आपूर्ति बंद हो जाएंगी, तब दिल्ली में समस्या खड़ी हो जाएगी. लेकिन, यहां के नेताओं की मानसिकता देखिए, वे इसे गर्व की बात मानते हैं कि बिहारी मजदूर दिल्ली में सफाई और मजदूरी का काम कर रहे हैं.
बता दें कि इससे एक दिन पहले ही चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने अमेरिका में बसे बिहारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सचमुच एक फेल राज्य है. प्रशांत किशोर अमेरिका में बसे बिहार के लोगों को संबोधित कर रहे थे. प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी पार्टी जन सुराज की 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में जीत होगी. प्रशांत किशोर ने अमेरिका में बसे बिहारी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को आगे ले जाने के लिए बहुत कोशिशों की जरूरत.
Tags: Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar, JDU nitish kumar, Prashant Kishor, Prashant Kishore
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 16:52 IST