फाइल फोटो
पटना. नवंबर अब समाप्ति की ओर है. बिहार के तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. एक-दो मौसमी सिस्टम भी एक्टिव है. लेकिन बावजूद भी कई जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक ही बना हुआ है. मंद सर्द पछुआ हवा से शाम ढ़लते ही लोगों को कनकनी महसूस हो रही है साथ ही हवा की क्वालिटी भी खराब हो रही है.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार फिलहाल राज्य के अधिकांश जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा या धुंध छाया हुआ है. दिन में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों में मध्यम स्तर का कोहरा दिख रहा है. अगले हफ्ते से ठंड में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
क्या है मौसम की स्थिति
मौसम विज्ञानी कुमार गौरव की मानें तो एक चक्रवातीय परिसंचरण मध्य पाकिस्तान और उसके आस पास समुंद्र तल से औसत 1.5 किमी उपर बना हुआ है. एक और चक्रवातीय परिसंचरण पूर्व बांग्लादेश और उसके आस पास के क्षेत्रों में समुंद्र तल से औसत 1.5 किमी उपर स्थित है. इसके प्रभाव से अगले तीन दिनों के दौरान बिहार के मौसम में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नही है.
मौसम आमतौर पर शुष्क, आसमान साफ और न्यूनतम तापमान अपने सामान्य से एक से तीन डिग्री अधिक रहने की संभावना है. हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा सुबह के समय अधिकांश भागों में देखने को मिल सकता है.
आज कैसा रहेगा मौसम
आज यानी 22 नवंबर को बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छाया हुआ है. दिन में आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. शाम होते ही कनकनी बढ़ने की संभावना है साथ ही हवा की क्वालिटी भी खराब हो सकती है. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 26°C से 30°C के बीच जबकि रात का न्यूनतम तापमान 12°C से 18°C के बीच रहने की संभावना है. मंद पछुआ हवा की वजह से शाम होते ही कनकनी महसूस हो सकती है.
रात के तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट
19 नवंबर के मुकाबले 20 नवंबर को न्यूनतम तापमान में 0 से 1.6°C की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी. अब 21 नवम्बर को फिर से 4°C तक की गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को अधिकांश जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है. अररिया का तापमान सबसे ज्यादा गिरते हुए 16.9°C दर्ज किया गया. इसी प्रकार, सबसे कम न्यूनतम तापमान 13°C औरंगाबाद में दर्ज किया गया. इसके अलावा सासाराम और जीरादेई का न्यूनतम तापमान 13.1°C, अरवल का 13.2°C, बक्सर में 13.7°C, मोतिहारी में 14°C, गोपालगंज में 14.3°C, पूसा और किशनगंज में 14.5°C, बांका और छपरा में 14.9°C दर्ज किया गया.
शाम ढलते ही हवा जहरीली
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक इन दिनों शाम ढलते ही हवा की क्वालिटी खराब हो जा रही है. 22 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक हाजीपुर का AQI 384, बेतिया का 331, राजगीर का 330, मुजफ्फरपुर का 316 और बक्सर का AQI 304 दर्ज किया गया.
इन जिलों की हवा रेड जोन यानी खतरनाक स्थिति में आती है. इसके अलावा पटना का AQI 237 रिकॉर्ड किया गया. पिछले कई दिनों से यह देखी जा रही है शाम ढलते ही हवा की क्वालिटी खराब हो रही है. हाजीपुर की हवा तो पिछले कई दिनों से बेहद खराब स्थिति में है.
Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 06:48 IST