रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा के उपचुनाव के बाद निकाय चुनाव को लेकर विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस सरकार से स्थानीय निकाय के चुनाव सही समय पर कराने की मांग कर रही है. अब तक स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर कोई बड़ी प्रकिया नहीं होने को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा है. उनका कहना है कि सरकार जानबूझकर बहाना करके चुनाव आगे बढ़ाना चाहती है. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव समय पर कराने की मांग की है.
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि सरकार स्थानीय निकाय चुनाव के कार्यक्रम फौरन घोषित करे. दीपक बैज का कहना है कि प्रदेश सरकार ने निकाय चुनाव के कार्यक्रम घोषित किए हैं और ना ही वार्डों, निकाय अध्यक्षों, महापौरों के आरक्षण की प्रक्रिया को शुरू किया है.
कांग्रेस ने सरकार को घेरा
दीपक बैज का कहना है कि प्रदेश की ज्यादातर निर्वाचित निकायों का कार्यकाल दिसंबर के अंत तक खत्म हो जाएगा. ऐसे में समय पर चुनाव कराने के लिए जरूरी है कि चुनाव कार्यक्रम फौरन घोषित किए जाएं. ऐसा नहीं किए जाने से साफ है कि सरकार की मंशा चुनाव को समय पर कराने की नहीं है. बीजेपी सरकार अपने कार्यकाल में लोगों की नाराजगी से डर गई है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: सुकमा में 10 नक्सली ढेर, जाबांज जवानों ने ऐसा मनाया जश्न
दीपक बैज का कहना है कि लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से सरकार बेहद डर गई है. स्थानीय निकाय चुनाव में तो प्रदेश में हुई आपराधिकल घटनाएं एक बड़ा मुद्दा होंगी. लोग दहशत में हैं. साथ ही किसानों का मुद्दा भी बड़ा मुद्दा है. महतारी वंदन की राशि भी बड़ा मुद्दा सरकार के लिए बड़ा तनाव है.
Tags: Chhattisgarh Congress, Chhattisgarh Politics
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 17:32 IST