CLAT 2025: क्लैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 1 दिसंबर को सिंगल पाली में परीक्षा
नई दिल्ली:
CLAT 2025 Admit Card: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो स्टूडेंट क्लैट 2024 परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, वे एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. क्लैट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा.
GATE 2025: गेट परीक्षा का शेड्यूल जारी, 1 फरवरी से परीक्षा शुरू, जाने किस दिन होगा कौन सा पेपर
इस बार क्लैट परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को किया जा रहा है. यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी. परीक्षा कुल दो घंटे की होगी, जो पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं