महाराष्ट्र में आज से ठीक चार दिन बाद विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इस बीच दोनों प्रमुख गठबंधनों महायुती और महाविकास अघाड़ी में से किसी ने सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया है. चुनावी नतीजों के बाद ही सीएम चेहरा से पर्दा उठेगा. यानी जो दल सबसे ताकतवर होगा उसका नेता ही सीएम बनेगा. इस बीच चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी सभाओं में इस बात के संकेत दिए हैं कि फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन किसी भी नेता ने इस पर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की. अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में मुख्यमंत्री पद को लेकर अमित शाह के बयान का हवाला देते हुए जवाब दिया है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि शाह ने यह नहीं कहा कि वह फिर से फडणवीस को लाएंगे. गठबंधन शिंदे के नेतृत्व में लड़ रहा है.
पुणे की बैठक में अमित शाह ने फडणवीस को ताकत देने का जिक्र किया. तो क्या मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद है? ये सवाल मुख्यमंत्री शिंदे से पूछा गया. शिंदे ने कहा कि शाह ने यह नहीं कहा कि वह फडणवीस को दोबारा लाएंगे. उन्होंने कहा था कि महायुति और फडणवीस की जीत तय होनी चाहिए. एक अन्य बैठक में उन्होंने कहा कि हम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. कहा गया कि नतीजों के बाद हम तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा. शिंदे ने आगे कहा कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है और कोई समस्या नहीं है.
जारांगे से किसको फायदा?
चुनाव से हटे जारांगे, महागठबंधन पर क्या होगा असर? इस सवाल पर मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि उन्होंने मराठा समुदाय से किया अपना वादा पूरा किया है. हमने 10 प्रतिशत आरक्षण दिया, अन्य समुदायों के आरक्षण से छेड़छाड़ किये बिना कुनबी प्रमाणपत्र दिया गया. इससे हमें फायदा हुआ. जब देवेन्द्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने मराठा समुदाय को आरक्षण दिया था.
बॉम्बे हाईकोर्ट में भी इस आरक्षण को बरकरार रखा. लेकिन सरकार बदलते ही महाविकास अघाड़ी इस आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट में बरकरार नहीं रख पाई. अब समाज को भी लगता है कि सरकार उनके लिए प्रयास कर रही है. पिछली सरकार ने मराठों का इस्तेमाल सिर्फ वोटों के लिए किया. मराठों को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया गया. इसलिए मुख्यमंत्री शिंदे ने उम्मीद जताई कि मराठा समुदाय इस बारे में जरूर सोचेगा.
Tags: Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra Elections
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 10:33 IST