Diwali की Shopping करने जा रहे? इन 7 क्रेडिट कार्ड्स पर मिल रहे हैं बंपर ऑफर्स और कैसबैक

2 hours ago 1
दिवाली शॉपिंग टिप्स- India TV Paisa Photo:FILE दिवाली शॉपिंग टिप्स

Diwali Shopping Tips : दिवाली को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में लोगों ने दिवाली की शॉपिंग शुरू कर दी है। अगर आप भी दिवाली पर अपना कोई पसंदीदा गैजेट या कपड़े खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो क्रेडिट कार्ड से खरीदारी कर अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं। अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स ग्राहकों को अच्छे-खासे ऑफर्स और कैशबैक दे रहे हैं। आप नो कॉस्ट ईएमआई का फायदा भी उठा सकते हैं। आज हम आपको 7 ऐसे क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस दिवाली ग्राहकों से अच्छे-खासे ऑफर्स की पेशकश कर रहे हैं।

एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Millennia Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 1000 रुपये है। इस क्रेडिट कार्ड से आप अमेजन, कल्ट.फिट, बुक माय शो, सोनी लिव, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, स्विगी, टाटा क्लिक, जोमैटो और उबर पर 5% कैशबैक पा सकते हैं। अन्य खर्चों पर 1% कैशबैक मिल रहा है। एक तिमाही में ₹1 लाख खर्च करने पर ₹1,000 का गिफ्ट वाउचर या 1 घरेलू लाउंज का उपयोग भी मिलेगा। जॉइनिंग और रिन्यूअल फीस पेमेंट पर 1,000 कैशपॉइंट भी मिल रहा है।

कैशबैक एसबीआई कार्ड (Cashback SBI Card)

इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस ₹999 है। यहां ऑनलाइन शॉपिंग पर 5% कैशबैक मिल रहा है। ऑफलाइन शॉपिंग पर 1% कैशबैक मिल रहा है। साथ ही पूरे भारत में सभी फिलिंग स्टेशनों पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट मिल रही है।

एक्सिस बैंक एसीई क्रेडिट कार्ड (Axis Bank ACE Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस ₹499 है। Google पे के माध्यम से बिल पेमेंट और रिचार्ज पर 5% कैशबैक मिल रहा है। स्विगी, जोमैटो और ओला पर 4% कैशबैक मिल रहा है। अन्य खर्चों पर 1.5% कैशबैक मिल रहा है। पिछले 3 महीनों में ₹50,000 खर्च करने पर एक साल में 4 घरेलू लाउंज विज़िट फ्री है।

अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड (Amazon Pay ICICI Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की कोई एनुअल फीस नहीं है। इसमें प्राइम मेंबर्स के लिए अमेजन पर 5% कैशबैक मिल रहा है। नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए अमेजन पर 3% कैशबैक है। अमेजन पे मर्चेंट्स से पेमेंट पर 2% कैशबैक है। अन्य खर्चों पर 1% कैशबैक मिल रहा है। साथ ही 3 महीने की निःशुल्क अमेजन प्राइम मेंबरशिप मिल रही है। इसके अलावा ₹2,000 के एक्टिवेशन बेनेफिट्स मिल रहे हैं।

यस बैंक पैसाबाजार पैसासेव क्रेडिट कार्ड (YES Bank Paisabazaar PaisaSave Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस ₹499 है। साथ ही पहले साल यह क्रेडिट कार्ड फ्री है। यहां सभी ऑनलाइन शॉपिंग पर 3% कैशबैक पॉइंट्स (प्रत्येक ₹200 पर 6 पॉइंट) मिल रहे हैं। अन्य खर्चों पर 1.5% कैशबैक पॉइंट्स (प्रत्येक ₹200 पर 3 अंक) मिल रहे हैं। 1 कैशबैक पॉइंट 1 रुपये के बराबर है। सभी पेट्रोल पंप्स पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज छूट है। अगर आप एक साल में 1.2 लाख रुपये या अधिक की शॉपिंग करते हैं, तो एनुअल फीस फ्री हो जाती है।

मिंत्रा कोटक क्रेडिट कार्ड (Myntra Kotak Credit Card)

यहां एनुअल फीस 500 रुपये है। मिंत्रा से खरीदारी पर अधिकतम 7.5% का डिस्काउंट मिल रहा है। स्विगी, स्विगी इंस्टामार्ट, पीवीआर, क्लियरट्रिप और अर्बन कंपनी पर 5% कैशबैक मिल रहा है। अन्य खर्चों पर अनलिमिटेड 1.25% कैशबैक मिल रहा है। फ्री मिंत्रा इनसाइडर मेंबरशिप मिल रही है। कार्ड जारी होने के 30 दिनों के अंदर न्यूनतम ₹500 का पहला लेन-देन पूरा करने पर ₹500 का मिंत्रा वाउचर मिल रहा है। एक तिमाही में ₹50,000 खर्च करने पर हर तिमाही में 2 निःशुल्क पीवीआर टिकट मिल रहे हैं। हर तिमाही में 1 निःशुल्क घरेलू लाउंज विजिट मिल रही है।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card)

यहां एनुअल फीस 500 रुपये है। यहां फ्लिपकार्ट और क्लियरट्रिप पर 5% कैशबैक मिल रहा है। कल्ट.फिट, पीवीआर, स्विगी और उबर पर 4% कैशबैक मिल रहा है। अन्य खर्चों पर 1% कैशबैक मिल रहा है। वेलकम बेनेफिट्स के रूप में ₹500 का फ्लिपकार्ट वाउचर और पहले स्विगी ऑर्डर पर ₹100 तक का डिस्काउंट मिल रहा है। पिछले 3 महीनों में ₹50,000 खर्च करने पर हर साल 4 फ्री घरेलू लाउंज विजिट मिल रहे हैं।

Latest Business News

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article