रांची. अगर आप सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 71,050 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 74,600 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 99,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी.
सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने Local 18 को बताया कि सोने व चांदी के भाव में गिरावट देखी गई. प्रति किलो चांदी के भाव में 2000 रुपए की गिरावट देखी गई है. आज चांदी प्रति किलो 99,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल (गुरुवार) शाम तक चांदी 1,01,000 रुपए की दर से बेची गई थी.
सोने के भाव में लगातार चौथे दिन गिरावट
मनीष शर्मा ने बताया कि 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में गिरावट देखी गई है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 72,150 रुपए बिका. आज इसकी कीमत 71,050 रुपए तय की गई है. यानी दाम में 1,100 रुपए की गिरावट आई. वहीं, गुरुवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 75,760 रुपए के भाव से खरीदा. आज भी इसकी कीमत 74,600 रुपए तय की गई है. यानी भाव में 1,160 रुपए की गिरावट आई.
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें. हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोना खरीदें.
Tags: Gold Prices Today, Jharkhand news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 07:13 IST