Last Updated:February 09, 2025, 10:30 IST
Happy Chocolate Day Shayari: चॉकलेट डे पर कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट्स देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. यह दिन हर रिश्ते में मिठास घोलने का दिन है. इसके साथ ही इस दिन कपल्स चॉकलेट्स एक्सचेंज करके अपने गिले-शिक...और पढ़ें
![आज अपने पार्टनर को भेजें ये प्यार भरे Quotes आज अपने पार्टनर को भेजें ये प्यार भरे Quotes](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/choclate-day1-2025-02-df07806c40949c640feb7149fdae7219.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
चॉकलेट के साथ अपने पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक Quotes, रिश्ते में बढ़ जाएगी दोगुनी मिठास
हाइलाइट्स
- चॉकलेट डे पर कपल्स चॉकलेट देकर प्यार जताते हैं.
- चॉकलेट डे रिश्तों में मिठास और खुशियां लाता है.
- शायरी और कोट्स से पार्टनर को स्पेशल फील कराएं.
Chocolate Day Shayari: फिलहाल वैलेंटाइन वीक चल रहा है. आज इसका तीसरा दिन यानी की सबसे मीठा और प्यारा दिन है, क्योंकि आज चॉकलेट डे है. यह दिन आपको अपने रिश्तें में ढ़ेर सारी मिठास और खुशियां घोलने का दिन है. आज के दिन आप अपने पार्टनर को चॉकलेट देकर उनसे अपने रिश्ते को और भी स्वीट और हैप्पी बना सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने पार्टनर को कुछ मीठे से शब्दों के जरिये भी फीलिंग्स व्यक्त कर सकते हैं, कुछ प्यारी सी शायरी या प्यारे से क्योट्स को भेजकर. तो आइए आपनों के साथ शेयर करें चॉकलेट डे शायरी और मैसेज जो आपके इस दिन को और भी मीठा बना देंगे.
चॉकलेट डे शायरी फॉर लव
चॉकलेट डे पर तेरी यादों का काफिला आया है
दूर होते हुए भी तुझे अपने पास आज फिर पाया है
मेरे प्यारे पार्टनर तुमसे मिलने के लिए मैंने पूरा
चॉकलेट का डिब्बा मंगवाया है,
हैप्पी चॉकलेट डे डियर!
Five Star की तरह दिखते हो,
Munch की तरह शरमाते हो,
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,
Kit Kat की कसम,
तुम बहुत सुंदर नजर आते हो,
हैप्पी चॉकलेट डे डियर!
चॉकलेट जैसी मिठास हो तुम
जो दिल में बस जाए हर एक घुंघरू,
Happy Chocolate Day, तुम हो मेरे जीवन की सबसे मधुर धुन
हैप्पी चॉकलेट डे डियर!
सनम तेरा मीठा सा प्यार लाया है जीवन में बहार,
इस प्यार की मिठास है बेहिसाब,
चॉकलेट डे पर करती हूं प्यार का इज़हार।
हैप्पी चॉकलेट डे डियर!
लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है,
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है,
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह,
हवाओं में भी घुली प्यार की मिठास है।
हैप्पी चॉकलेट डे डियर!
मीठी-मीठी यादें, मीठी-मीठी बातें,
मीठी-सी तुझसे ये मेरी मुलाकातें.
चॉकलेट जैसा मीठा प्यार तेरा,
हर जन्म तुझ संग निभाएं ये नाते.
हैप्पी चॉकलेट डे डियर!
तेरी मोहब्बत का स्वाद भी चॉकलेट जैसा है,
जितना चखो, उतना मीठा और गहरा है.
इस चॉकलेट डे पर तुझे बताना चाहता हूँ,
तुझ बिन मेरा जीवन अधूरा है.
हैप्पी चॉकलेट डे डियर!
First Published :
February 09, 2025, 10:30 IST