Last Updated:February 10, 2025, 06:09 IST
Bihar Weather Report: पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज से तापमान में वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. दो से तीन दिनों तक ताममान बढ़ेंगे. ठंड का असर बेहद कम हो जायेगा. कोहरे को ल...और पढ़ें
आज से तापमान में होगी बढ़ोतरी
हाइलाइट्स
- तापमान में वृद्धि का पूर्वानुमान है.
- ठंड का असर बेहद कम हो जाएगा.
- कोहरे को लेकर कोई चेतावनी नहीं है.
पटना. इस साल बरसात की तरह कड़ाके की ठंड का भी लोग इंतजार करते रह गए. सर्दी का मौसम अब अपने अंतिम दिनों में है. दिसंबर के अंत और जनवरी के शुरुआती दिनों को छोड़कर ठंड का कोई खास असर देखने को नहीं मिला. कोल्ड डे और शीतलहर जैसी स्थिति बेहद कम देखने को मिली. तापमान लगातार सामान्य से अधिक बना रहा. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो फरवरी के आखिरी हफ्ते या मार्च की शुरुआत में तापमान इतना बढ़ चुका होगा कि गर्मी का अहसास होने लगेगा.
इसीलिए कहा जा सकता है कि इस साल वसंत नहीं सीधे गर्मी आयेगी. फिलहाल पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज से तापमान में वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. दो से तीन दिनों तक ताममान बढ़ेंगे. ठंड का असर बेहद कम हो जाएगा. कोहरे को लेकर भी कोई चेतावनी जारी नहीं है.
मौसम में यह बदलवा चिंता का विषय
मौसम एक्सपर्ट बताते हैं कि फरवरी मध्य से अप्रैल की शुरुआत तक 45-60 दिन सर्दी-गर्मी नहीं सतातीं. यह मौसम वसंत का होता है. कई वर्षों से वसंत के दिन तेजी से घट रहे हैं. 2024 सबसे गर्म वर्ष रहा. इतिहास के टॉप-5 गर्म वर्ष पिछले 10 साल में ही आए. 2025 का जनवरी इतिहास में तीसरा सबसे गर्म जनवरी रहा. फिलहाल के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ को अब उत्तरी अफगानिस्तान के क्षेत्रों में चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है. एक और चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वोत्तर बांग्लादेश में स्थित है. पूर्वोत्तर भारत पर एक जेट स्ट्रीम भी हावी है.
इस सभी मौसमी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से कल तक राज्य के उत्तरी भाग के जिलों के एक या दो जगहों पर हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है. अगले दो दिनों के दौरान तापमान में 3°C से 4°C तक की क्रमिक वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. उसके बाद तापमान में कोई खास बदलाव होने की स्थिति फिलहाल नहीं दिख रही है.
आज कैसा रहेगा मौसम
आज यानी 10 फरवरी को बिहार के उत्तरी भाग के जिलों में कहीं कहीं हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया हुआ है. हालांकि इसकी इंटेंसिटी बेहद कम है. धूप निकलते ही इसका असर तुरंत खत्म हो जायेगा. दिन में धूप खिली रहेगी. हल्के गति की पछुआ हवा चलने की स्थिति जारी रहने का पूर्वानुमान है. तेज धूप निकलने से तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. अधिकतम तापमान 30°C के आस पास जबकि न्यूनतम तापमान 15°C के आस पास रहने की संभावना है.
एक नजर अलग-अलग शहरों के तापमान पर
(नोट – यह आंकड़ा रविवार का है)
शहर | तापमान | AQI |
पटना | 25.3/13.2 | 222 |
गया | 27/10 | 112 |
पूर्णिया | 25/11.3 | 226 |
भागलपुर | 24.8/10.2 | 162 |
बक्सर | 25.7/9.9 | 189 |
क्या कहते हैं यह आंकड़े
9 फरवरी से बिहार के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगी. आज से इसमें और तेजी आने की संभावना है. अगले कुछ दिनों में ताममान तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. 09 फरवरी को दिन का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 28.3°C औरंगाबाद और सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.8°C बांका में दर्ज हुआ.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
February 10, 2025, 06:09 IST