![Jasprit Bumrah](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होने जा रहा है, जिसमें अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। लेकिन अब तक जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है। बुमराह की जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट में पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी। उन्होंने तब से भारत के लिए गेंदबाजी नहीं की है, हालांकि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है, लेकिन अब तक ये साफ नहीं है कि वह कब तक गेंदबाजी करने के लिए फिट होंगे। उनकी फिटनेस को लेकर अब तक अनिश्चितता बनी हुई है।
चैंपियंस ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू
बता दें, भारत चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह की भागीदारी पर अंतिम फैसला 11 फरवरी को लेगा, जो ICC को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी अंतिम टीम सौंपने की आखिरी तारीख है। ऐसे में फैंस BCCI की ओर से पॉजिटिव अपडेट आने की उम्मीद कर रहे हैं। बुमराह इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की सीरीज के लिए वनडे टीम में नहीं हैं। स्पोर्ट्स साइंटिस्ट स्पेशलिस्ट से BCCI को उनकी फिटनेस पर अपडेट देने की उम्मीद है जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला लिया जाएगा जो पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित की जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी को कराची में होना है जबकि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। भारत और पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई में भिड़ेंगे।
बुमराह के खेलने पर संशय
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह ने हाल ही में बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी पीठ का स्कैन कराया था। BCCI का मेडिकल स्टाफ अब चयनकर्ताओं और भारतीय टीम प्रबंधन के साथ समन्वय करेगा और फिर कोई फैसला लिया जाएगा। अगर अनफिट होने के कारण बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाते हैं, तो उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया जा सकता है। हर्षित इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैच खेले थे और अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान में चमकी कीवी बल्लेबाज की किस्मत, ODI में 5 साल 7 महीने बाद ठोका धमाकेदार शतक
Haris Rauf Injury: CT 2025 से पहले टेंशन में पाकिस्तान, चोट के कारण धाकड़ गेंदबाज हो जाएगी छुट्टी?