Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 06:58 IST
Himachal Snowfall Update Today: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली, अटल टनल और लाहौल घाटी में बर्फबारी फिर शुरू हो गई है. आज भी मौसम खराब होने के कारण बर्फबारी के आसार हैं. जानें मौसम अपडेट...
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर एक बार फिर शुरू हो चुका है.
हाइलाइट्स
- अटल टनल और लाहौल घाटी में बर्फबारी शुरू
- आज भी कुल्लू-मनाली में बर्फबारी की संभावना
- शीतलहर के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ा
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में फिर मौसम बिगड़ने लगा है. वहीं, पर्वतीय इलाकों में अब बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया है. ऐसे में सोमवार को अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर भी बर्फबारी हुई. वहीं, लाहौल घाटी की भी ऊंची पहाड़ियां बर्फ की चादर से ढक गईं. इन दिनों भरी संख्या में सैलानी भी बर्फ का दीदार करने अटल टनल पहुंच रहे हैं. यहां खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
अटल टनल रोहतांग में सोमवार को हल्की बर्फबारी शुरू हुई. ऐसे में वाहनों की आवाजाही मनाली से अटल टनल की ओर जारी रही. यहां पहुंचे सैलानियों ने बर्फ का दीदार किया. खूब मस्ती भी की. इस दौरान सोलंग नाला में भी बर्फ के हल्के फाहे गिरते नजर आए. जहां एडवेंचर एक्टिविटी करने पहुंचने वाले पर्यटक इस ताज़ी बर्फ का भी आनंद लेते नजर आए.
पहले ही किया था अलर्ट
मौसम विभाग के द्वारा पहले ही मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की गई थी. हिमपात देखने की चाहत में सुबह से ही सैलानी अटल टनल का रुख कर रहे थे. ऐसे में दोपहर बाद अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल सहित लाहौल घाटी में बर्फबारी शुरू हुई. सैलानियों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया.
आज भी गिरेगी बर्फ, शीतलहर शुरू
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 11 फरवरी को भी कुल्लू मनाली और लाहौल घाटी के कई ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है. ऐसे में आज भी इन ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है. बर्फबारी होने के कारण अब निचले इलाकों में शीतलहर चलने लगी है. बर्फीली हवाओं के चलते अब सुबह शाम लोगों को फिर ठंड का प्रकोप झेलना पड़ेगा.
Location :
Kullu,Himachal Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 06:58 IST