Last Updated:February 11, 2025, 13:45 IST
Agriculture tips: अगर आप भी कम समय में अच्छी मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं, तो इन 15 किसानों के द्वारा की गई एक साथ स्ट्रॉबेरी की खेती के तरीके को समझ लीजिए.
15 किसानों के द्वारा 25 एकड़ मे स्ट्रॉबेरी की खेती की गई
हाइलाइट्स
- पूर्णिया में 15 किसानों ने 25 एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती की.
- मल्चिंग विधि और ड्रिप तकनीक का उपयोग किया गया.
- स्ट्रॉबेरी की खेती से किसानों को तगड़ी मुनाफा हो रहा है.
पूर्णिया:- आजकल किसान धान गेहूं मक्का की खेती करने के बजाय स्ट्रॉबेरी और बाकी चीजों की खेती करना पसंद करते हैं. जिनसे उन्हें तगड़ी कमाई हो रही है. वहीं बिहार सरकार की तरफ से भी किसानों के लिए क्लस्टर योजना के तहत सामूहिक खेती करवाई जाती है. ऐसे में पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड में लगभग 15 किसानों के द्वारा 25 एकड़ में स्ट्रॉबेरी की मल्चिंग विधि से खेती की गई है. इसके बारे में जानकारी देते हुए पूर्णिया जिला के बनमनखी प्रखंड के किसान शशि कुमार , शिवनंदन कुमार और देवनारायन शर्मा सहित बाकी किसान बताते हैं, कि बिहार सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर उन्होंने पहली बार सामूहिक खेती की है. उन्होंने बताया, कि पूर्णिया जिला के उद्यान विभाग की तरफ से पूर्णिया के बनमनखी प्रखंड में स्ट्रॉबेरी की सामूहिक खेती कराई जा रही है.
आसपास के लोग आ रहे हैं खेती देखने
सभी किसानों ने बताया कि यह पहली बार स्ट्रॉबेरी की खेती की जा रही है. इसके अलावा, अनुदानित दरों पर इसकी खेती की शुरुआत की गई है. अभी 15 किसानों ने मिलकर लगभग 25 एकड़ ज़मीन पर स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की है. इस खेती को देखने के लिए पूर्णिया और आसपास के जिले के किसान आ रहे हैं और स्ट्रॉबेरी उगाने के तरीकों को समझ रहे हैं
25 एकड़ में कर रहे स्ट्रॉबेरी की सामूहिक खेती
सामूहिक खेती करने वाले किसानों ने आगे बताया कि पहली बार 15 किसानों ने मिलकर 25 एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की है. इस खेती में मल्चिंग विधि का इस्तेमाल किया गया है, और अब स्ट्रॉबेरी फल का उत्पादन भी शुरू हो गया है, जिसे बाजार में बेचा जा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि सिंचाई के लिए ड्रिप तकनीक का उपयोग किया जा रहा है
.
सामूहिक खेती करने से किसान भाइयों में खुशी
आगे किसान कहते हैं क्लस्टर खेती करने से किसान भाइयों को मार्केटिंग का विशेष फायदा होगा. उत्पादन किए गए स्ट्रॉबेरी को बेचने के लिए बिहार सरकार खुद मार्केट उपलब्ध कराएगी. जिससे किसानों को अपना उत्पादन बेचना आसान होगा और किसानों को उचित मूल्य उचित समय पर मिल पाएगा. ऐसे में किसानों ने सरकार की इस योजना को खूब सराहा है. और आगे भी स्ट्रॉबेरी खेती करने की बात कही है. और वह अन्य किसानों से भी स्ट्रॉबेरी खेती करने की अपील कर रहे हैं. साथ ही साथ किसानों ने कहा कि स्ट्रॉबेरी की खेती कम समय और कम लागत में ज्यादा मुनाफा वाली खेती है. इस खेती को कर कोई भी किसान जल्द से जल्द मुनाफा कमा सकते हैं.
First Published :
February 11, 2025, 13:45 IST
ऐसे कीजिए स्ट्रॉबेरी की खेती, कम खर्च में होगी तगड़ी मुनाफा, जानिए तरीका!