Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 11, 2025, 19:28 IST
Bihar Crime News: वो कश्मीर में टाइल्स लगाने का काम करता था, लेकिन बिहार में कांड करता था. सुपौल जिले में एक कांड के लिए उसने तीन लाख रुपये में सौदा तय किया और मौत का ठेका ले लिया. चार दिन तक रेकी कर उसने वारदा...और पढ़ें
![वो कश्मीर से आता और लेता 'मौत का ठेका', बिहार में किया बहुत बड़ा कांड वो कश्मीर से आता और लेता 'मौत का ठेका', बिहार में किया बहुत बड़ा कांड](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/supaul-2025-02-1784d269b1fc02dbe0a7581724ea200d.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
प्रतापगंज हत्याकांड का खुलासा करते हुए सुपौल एसपी शैशव यादव.
हाइलाइट्स
- प्रतापगंज में 6 फरवरी को हुए हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा.
- 3 लाख में लिया था मौत का ठेका, कश्मीर का निकला सुपारी किलर.
- आरोपी मोहम्मद रईस गिरफ्तार, 50 हजार का ईनामी निकला हत्यारा.
सुपौल. बिहार एसटीएफ और सुपौल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सुपौल का 50000 का टॉप टेन इनामी अपराधी उपदेश कुमार गिरफ्तार कर लिया गया. वह अपने सहयोगी मोहम्मद रईस के साथ अरेस्ट हुआ है. इन दोनों की गिरफ्तारी सुपौल के प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र से हुई है. दोनों अपराधियों के खिलाफ रंगदारी हत्या लूट और आर्म्स एक्ट के 10 संगीन मामले दर्ज हैं. लेकिन बात इतनी भर नहीं है क्योंकि, प्रतापगंज में 6 फरवरी को हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस खौफनाक वारदात में कश्मीर में टाइल्स लगाने का काम करने वाला एक मिस्त्री मो रईस, सुपारी किलर के रूप में निकला. इसने हत्या के लिए 3 लाख रुपये में सौदा तय किया गया था. इस खतरनाक प्लान को अंजाम देने के लिए आरोपी दिल्ली के रास्ते सुपौल पहुंचा और 4 दिनों तक मृतक की रेकी कर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी दिल्ली भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे सहरसा स्टेशन पर दबोच लिया.
सुपौल के एसपी शैशव यादव ने बताया कि प्रतापगंज थाना इलाके सितुहर गांव में भेंगा धार के समीप एक शव मिलने की सूचना मिली थी. शव को देखने से पाया गया कि मृतक को गोली मारकर हत्या कर शव को भेंगा धार के समीप फेंक दिया गया है. शव की पहचान अरविन्द कुमार पिता रामचरण रजक बेलही प्रतापगंज के रहने वाले के रुप में हुई. जिसके बाद पुलिस की जांच में 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी उपदेश यादव और उसका साथी मो. रईस गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसपी शैशव यादव ने बताया कि हत्या की यह खौफनाक साजिश आपसी रंजिश के चलते हुई. जिसकी सुपारी मो. रईस को कश्मीर फोन कर एक अपराधी सोनू यादव ने दी थी. सुपौल पुलिस ने बेहद त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल मामले का खुलासा किया, बल्कि अपराधियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
First Published :
February 11, 2025, 19:28 IST