Last Updated:February 11, 2025, 19:20 IST
डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड खरीदने के बयान के बाद, डेनमार्क ने कैलिफोर्निया खरीदने के लिए 86 लाख करोड़ रुपये की पेशकश की है. 'डेनमार्किफिकेशन' अभियान के तहत 200,000 से अधिक हस्ताक्षर जुटाए गए हैं.
![ट्रंप ग्रीनलैंड खरीदने की फिराक में, डेनमार्क US के इस राज्य पर लगा रहा दांव ट्रंप ग्रीनलैंड खरीदने की फिराक में, डेनमार्क US के इस राज्य पर लगा रहा दांव](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Donald-Trump-2025-02-ecec6b661b0892a240d85ed271d7531a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
डेनमार्क ने कैलिफोर्निया खरीदने का दांव लगाया. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
- डेनमार्क ने कैलिफोर्निया खरीदने की पेशकश की.
- डेनमार्किफिकेशन अभियान के तहत 200,000 से अधिक हस्ताक्षर जुटाए गए.
- डेनमार्क ने 86 लाख करोड़ रुपये की पेशकश की है.
कोपेनहेगन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेनमार्क से ग्रीनलैंड को खरीदने का बयान देकर एक नए विवाद को छेड़ दिया है. अब डेनमार्क के लोगों ने अमेरिका के सबसे बड़े राज्य कैलिफोर्निया को खरीदने के लिए 86 लाख करोड़ रुपये की पेशकश की है. डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड को खरीदने और इसे अमेरिका का हिस्सा बनाने की योजना के बाद, डेनमार्क के प्रचारकों ने कैलिफोर्निया राज्य को खरीदने के लिए सोशल मीडिया पर बोली लगाई है. इसके लिए शुरू किए गए ‘डेनमार्किफिकेशन’ अभियान का मकसद अमेरिकी राज्य को खरीदने और इसे डेनिश साम्राज्य का हिस्सा बनाने के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर का क्राउडफंड जुटाना है.
इस अभियान को चलाने वालों का कहना है कि कैलिफोर्निया को हासिल करने के बाद, डेनमार्क कथित तौर पर इस राज्य में डेनिश मूल्यों को कायम करेगा. मशहूर डिज्नीलैंड का नाम बदलकर ‘हंस क्रिस्टन एंडरसनलैंड’ कर दिया जाएगा, जबकि वो इसके धूप वाले मौसम और संसाधनों का अधिकतम लाभ उठाएंगे. इस व्यंग्यात्मक अभियान, पर तक 200,000 से अधिक हस्ताक्षर किए गए हैं. इसमें सीधे ट्रंप की धमकियों का उल्लेख नहीं है. लेकिन ये अमेरिकी राष्ट्रपति के समान भाषा का यूज करता है और ‘कैलिफोर्निया को फिर से महान बनाने’ की पेशकश करता है.
ट्रंप ने की है कैलिफोर्निया की आलोचना
अभियान की वेबसाइट पर लिखा है कि ‘क्या आपने कभी नक्शा देखा है और सोचा है. क्या आप जानते हैं कि डेनमार्क को क्या चाहिए? अधिक धूप, ताड़ के पेड़ और रोलर स्केट्स. खैर, हमारे पास उस सपने को हकीकत बनाने का एक बार मिलने वाला मौका है. चलो डोनाल्ड ट्रम्प से कैलिफोर्निया खरीदते हैं!’ सोशल मीडिया पर लोग यह भी तर्क देते हैं कि ‘ट्रंप खुद बोली का स्वागत कर सकते हैं. लोग दावा करते हैं कि ट्रंप ‘बिल्कुल कैलिफोर्निया के सबसे बड़े प्रशंसक नहीं हैं. उन्होंने इसे संघ का सबसे बर्बाद राज्य कहा है और वर्षों से इसके नेताओं के साथ झगड़ा किया है. हमें पूरा यकीन है कि वह उचित कीमत पर इसे बेचने को तैयार होंगे.’
पुतिन के इस ‘दोस्त’ ने भेज दीं 200 बड़ी तोपें, अब यूक्रेन पर बरसेगी आग, बदले में मिलेगी बड़ी सौगात!
लोगों ने किया मजाक
लोगों ने मजाक में कहा कि डेनमार्क अमेरिकी राष्ट्रपति को डेनिश पेस्ट्री की आजीवन सप्लाई की पेशकश करके उनके लिए सौदे को और भी बेहतर बना देगा. जिसका भुगतान ‘हॉलीवुड करेगा.’ ट्रंप पर एक और कटाक्ष करते हुए, इसमें कहा गया है कि ‘नागरिकों की इच्छा’ ने राष्ट्रपति को कभी भी व्यापारिक सौदे करने से नहीं रोका है और कहा कि अगर डेनमार्क कैलिफोर्निया को चलाता है तो वह ‘स्वतंत्र दुनिया की रक्षा करेगा’.
First Published :
February 11, 2025, 19:20 IST