एक साथ उगे 6-6 सूरज, चकाचौंध से भरा आसमान! अद्भुत है ये नज़ारा

5 hours ago 1

Last Updated:February 11, 2025, 13:45 IST

सोशल मीडिया पर एक अद्भुत वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आसमान में एक नहीं बल्कि एक साथ 6-6 सूर्य चमकते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये नज़ारा लोगों को हैरान कर रहा है.

एक साथ उगे 6-6 सूरज, चकाचौंध से भरा आसमान! अद्भुत है ये नज़ारा

आसमान में चमके 6 सूर्य.

हमने अपनी ज़िंदगी में बहुत सी चीज़ें ऐसी देखी हैं, जिन्हें हम रोज़ वैसा का वैसा ही देखते हैं. मसलन सूरज का पूरब दिशा से निकलना, चांद-तारों का रात में दिखना और दिन और रात का होना. इन प्राकृतिक घटनाओं को बदलते हुए हम कभी नहीं देखते हैं. इनमें अगर कुछ अलग किस्म का परिवर्तन हो, तो चौंकना लाज़मी है. ऐसा ही एक अजीबोगरीब नज़ारा आसमान में दिखाई दिया.

सोशल मीडिया पर एक अद्भुत वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आसमान में एक नहीं बल्कि एक साथ 6-6 सूर्य चमकते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये नज़ारा ऐसा था कि देखने वाले दंग रह गए. जब सोलर सिस्टम में सूर्य ही एक है, तो भला धरती पर ये 6 कैसे दिख सकता है और क्या हमारी धरती 6 सूर्यों का ताप सह सकती है?

आकाश में चमके 6 सूरज, वीडियो हुआ वायरल
वीडियो साल 2024 का है और चीन का बताया जा रहा है. यहां आप सिंदूरी रंग के आकाश में चमकते हुए 6 सूर्य देख सकते हैं. एक ज्यादा चमकदार है, जबकि आसपास के सूरज ज़रा मद्धिम रोशनी में दमक रहे हैं. ये वीडियो वांग नाम के एक शख्स ने Chengdu अस्पताल की खिड़की से कैप्चर किया है. उसने इस नज़ारे को मुग्ध कर देने वाला करार दिया और बताया कि करीब एक मिनट तक ये व्यू ऐसा ही रहा. @TheFigen_ नाम के एक्स हैंडल से इसे शेयर किया गया, जिसे 86 लाख लोगों ने देखा.

In an Asian country, 7 suns appeared arsenic a effect of the refraction of light.

pic.twitter.com/sQXjbx3nq1

— The Figen (@TheFigen_) August 20, 2024

आखिर कहां से आए 6 सूरज?
आप इसे कोई दैवीय चमत्कार समझें या कोई असाधारण घटना, इससे पहले हम आपको बता दें कि ये कोई एस्ट्रोनॉमिकल फेनॉमिना नहीं है बल्कि आंखों का एक धोखा है. ये लाइट रेफ्रेक्शन की वजह से पैदा हुआ ऑप्टिकल एल्यूज़न है क्योंकि वीडियो एक लेयर्ड ग्लास विंडो के कैप्चर किया गया है. ऐसी अवधारणा को “sun dog” या “parhelion” कहते हैं. जब धरती के वातावरण में मौजूद आइस क्रिस्टल्स पर सूर्य की रोशनी 22 डिग्री के एंगल पर पड़ती है, तो रोशनी का रेफ्रेक्शन कुछ ऐसा होता है कि कई सूर्य दिखने लगते हैं.

First Published :

February 11, 2025, 13:45 IST

homeajab-gajab

एक साथ उगे 6-6 सूरज, चकाचौंध से भरा आसमान! अद्भुत है ये नज़ारा

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article