Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 13:41 IST
Khargone Traffic News: खरगोन के ट्रैफिक नियमों में बदलाव किया गया है. अब बस या टेंपो किसी भी चौराहे पर सवारी बैठा या उतार नहीं सकते. ऐसा करने पर जुर्माने की कार्रवाई होगी. इसके अलावा...
![इन चौराहों पर सवारी बैठाना-उतारना पड़ेगा भारी! कुछ वाहनों पर ही रोक इन चौराहों पर सवारी बैठाना-उतारना पड़ेगा भारी! कुछ वाहनों पर ही रोक](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4969078_cropped_10022025_201122_hqdefault_watermark_100220_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
खरगोन में ट्रैफिक नियम बदले. जानें
हाइलाइट्स
- खरगोन में चौराहों पर सवारी बैठाने पर रोक
- 15 साल से पुराने वाहनों पर कार्रवाई होगी
- यातायात नियमों की अनदेखी पर जुर्माना लगेगा
खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. यातायात विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 2024 में 1024 दुर्घटनाएं हुई हैं. जिनमें लगभग 105 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इसमें लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना, यातायात नियमों का पालन नहीं करना, कहीं भी वाहन खड़ा कर देना जैसे कई कारण शामिल हैं. लेकिन, अब खरगोन में यातायात नियमों की अनदेखी भारी पड़ सकती है.
दरअसल, प्रशासन ने शहर में यातायात व्यवस्थाएं दुरस्त करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कुछ प्रमुख चौराहों पर बसों के खड़े रहने और यात्रियों को बैठाने पर सख्त रोक लगा दी है. बार-बार नियम तोड़ने वाले बस संचालकों पर जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं, 15 साल से अधिक पुराने वाहनों के संचालन पर भी कार्रवाई होगी. फिलहाल, पुलिस विभाग एवं यातायात विभाग ने वाहनों की जांच भी शुरू कर दी है.
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम
बता दें कि खरगोन की नई कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देश पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने शहर को जाम और दुर्घटनाओं जैसी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए यह सख्त कदम उठाए हैं. इसके बाद से लगातार वाहनों की जांच, खासकर बसों की जांच की जा रही है. अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) ऋतु अग्रवाल की टीम ने पहले दिन ही गायत्री मंदिर तिराहा पर 25 से अधिक वाहनों की आकस्मिक जांच की थी. इसमें 6 वाहनों पर जुर्माना भी लगाया है. अब अलग अलग स्पॉट पर आकस्मिक जांच की जा रही है.
गायत्री मंदिर चौराहा पर हो चुकीं दुर्घटनाएं
गौरतलब है कि गायत्री मंदिर तिराहा, बस स्टैंड और मुख्य बाजार जैसे चौराहों पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. कई बार यात्रियों को उतारते या चढ़ाते समय अन्य वाहनों से टकराने के मामले सामने आए हैं. इसके अलावा बसों के जगह जगह रुकने से भी दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है. गायत्री चौराहे पर करीब नौ महीने पहले एक ट्रक ने सड़क पार कर रहे 67 वर्षीय बुजुर्ग विजय शर्मा को कुचल दिया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, सात महीने पहले एक अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया था. जा तरह की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन अब यातायात नियमों को सख्ती से लागू कर रहा है.
सड़कों पर नहीं चलेगी 15 साल पुरानी बस
RTO अधिकारी ऋतु अग्रवाल ने बताया कि, अब किसी भी बस को गायत्री मंदिर तिराहा पर यात्रियों को उतारने या बैठाने की अनुमति नहीं होगी. ऐसा करते हुए पाए जाने पर बस संचालक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, 15 साल से अधिक पुराने वाहन और बिना पंजीयन वाले वाहन सड़क पर पाए गए तो उनका पंजीयन तुरंत निरस्त कर दिया जाएगा. इसका अलावा 20 वर्ष पुराने भारी वाहन जैसे ट्रक, डंपर आदि की फिटनेस कंडीशन सही नहीं है तो उनका भी संचालन बंद किया जाएगा.
Location :
Khargone,Madhya Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 13:41 IST
खरगाेन: इन चौराहों पर सवारी बैठाना-उतारना पड़ेगा भारी! कुछ वाहनों पर ही रोक