Last Updated:February 11, 2025, 13:39 IST
Ranchi Good News: आप अच्छे खासे घर से निकले हैं और आप मुसीबत में पड़ जाएं या आपके सामने किसी पर आपदा आ जाए तो आपको समझ नहीं आता कि क्या किया जाए. आप इधर-उधर लोगों से मदद की गुहार लगाने लग जाते हैं, मगर कभी-कभी ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- रांची में 50 चौक-चौराहों पर पीले इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए गए.
- लाल बटन दबाने पर कमांड सेंटर से तुरंत मदद मिलती है.
- सड़क दुर्घटना, आगजनी, चेन स्नेचिंग में मदद के लिए उपयोगी.
रांची: आप अच्छे खासे घर से निकले हैं और आप मुसीबत में पड़ जाएं या आपके सामने किसी पर आपदा आ जाए तो आपको समझ नहीं आता कि क्या किया जाए. आप इधर-उधर लोगों से मदद की गुहार लगाने लग जाते हैं, मगर कभी-कभी कोई आपको बचाने या आपकी सहायता नहीं करने आता. ज्यादातर सरेआम क्राइम होने या सड़क हादसे के केस में देखा जाता है कि कोई भी इंसान दूर-दूर तक मदद करने के लिए नहीं खड़ा होता है. मदद तो नहीं, लेकिन ये लोग वीडियो जरूर बनाते दिखते हैं. ऐसे में अब एक अच्छी खबर सामने आई है. अब आप अपनी मदद खुद कर सकते हैं. जी हां, आपने सही सुना… अगर आप किसी आपात स्थिति का सामना कर रहे हैं, जैसे कि आप सड़क से गुजर रहे हैं और आपके साथ या आपके सामने किसी के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो आप सीधे सरकार की एजेंसियों से जुड़ सकते हैं. आइए बताते हैं सबकुछ…
चीन की तर्ज पर अनोखी पहल
झारखंड की राजधानी में चीन की तर्ज पर कुछ अनोखी पहल की गई है. आप जैसे ही रांची के कुछ महत्वपूर्ण चौक-चौराहों की सैर पर निकलेंगे तो आपको एक पीले रंग का बॉक्स देखने को मिलेगा. ये पीला बॉक्स कोई आम डिब्बा नहीं है. बल्कि ये चंद सेकंड में आपकी बड़ी मदद कर सकता है. दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने राजधानीवासियों की सुरक्षा को लेकर कई इंतजाम किए हैं. एक तरफ जहां कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर की मदद से पूरे शहर में स्वचालित यातायात प्रबंधन किया जा रहा है, तो दूसरी ओर अपराध नियंत्रण और उसके लिए कमांड सेंटर से मदद ली जा रही है.
टिंग… मोबाइल पर आया ऐसा मैसेज, देख कार मालिक का चकराया सिर, अब लगा रहे अधिकारियों के चक्कर
पीले रंग का इमरजेंसी कॉल बॉक्स
रांची के 50 चौक-चौराहों पर पीले रंग का इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है. इस बॉक्स में लाल रंग का बटन दबाकर मदद की गुहार लगाई जा सकती है. चाहे वो सड़क दुर्घटना के बाद मदद की बात हो, चेन स्नेचिंग की घटना हो, आगजनी की घटना हो या फिर किसी भी तरह की मदद हो . रांची के लोग पीले बॉक्स की मदद ले सकते है. इस बॉक्स में लगे लाल बटन के दबाते ही कमांड कंट्रोल सेंटर से आवाज आएगी, ताकि आप अपनी समस्या बता सकें. घटना की जानकारी, आपका नाम और मोबाइल नंबर पूछा जाएगा. समस्या बताते ही स्मार्ट सिटी और पुलिस की टीम आपकी मदद के लिए संबंधित एजेंसी से संपर्क कर आपको राहत दिलाएगी.
पैदल दौड़ी आई पुलिस
न्यूज 18 की टीम ने ग्राउंड पर जाकर जब इस बॉक्स की पड़ताल की तो सब सच सामने आ गया. हम सबसे पहले रांची के हरमू चौक पर लगे इमरजेंसी कॉल बॉक्स के पास पहुंचे. लाल बटन दबाने और शिकायत दर्ज कराने के 12 मिनट के बाद ही मदद के लिए पवन यादव नाम के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. पवन यादव ने बताया कि मेरे पास गाड़ी नहीं थी, जानकारी मिलने के बाद वो पैदल ही यहां पहुंचे. इससे साफ था कि अब रांची में अपराधियों में खौफ रहेगा.
एक महिला के दो-दो पति, पहला वाला बोला- मेरे साथ चलो, तभी सामने आ गया दूसरा, फिर मची हाय तौबा
हर परेशानी में एक मदद
अगर सड़क पर कोई दुर्घटना होती है, तो एंबुलेंस सेवा के लिए भी इस बॉक्स का इस्तेमाल हो सकता है. पीड़ित या वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति इसकी सूचना कमांड सेंटर को दे सकता है. आंधी-तूफान में तार, बिजली के खंभे गिरने और सड़क पर मृत मवेशियों के पड़े होने पर भी अगर सूचना मिलती है, तो इसकी सूचना कमांड सेंटर को दी जा सकती है.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
February 11, 2025, 13:39 IST