![INDIA TV Fact Check](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
महाकुंभ मेले से वायरल होने वाली मोनालिसा को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा जारी है। मध्य प्रदेश के खरगोन की रहने वालीं मोनालिसा को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें दावा किया गया कि वह मोनालिसा है। हाल में अपकमिंग 'द डायरी ऑफ मणिपुर' फिल्म में उन्हें डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने काम करने का ऑफर दिया है। इससे पहले जानकारी आई उन्हें खरगोन से शूटिंग के लिए मुंबई बुलाया गया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया जिसमें दावा किया गया कि उनका लुक बदल गया है। इंडिया टीवी की फैक्टचेक टीम ने पाया कि दावा फर्जी है।
क्या किया गया दावा?
सोशल मीडिया एक्स पर कई यूजर ने पोस्ट किया कि महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा का नया लुक सामने आया है। एक्स यूजर ने लिखा किया कि महाकुंभ में वायरल गर्ल " मोनालिसा " का नया लुक, इसलिए कहते है अर्श से फर्श तक आते समय नहीं लगता बस अपने अपने फ़ील्ड में मेहनत करते रहे। महादेव का आशीर्वाद हमेशा बना रहे। हालांकि ऐसे पोस्ट कई अन्य यूजर ने भी किया।
जो आप यहां, यहां देख सकते हैं।
क्या निकला पड़ताल में?
वीडियो को देखने पर साफ-साफ एक्सप्रेशन फर्जी जैसा दिख रहा है, ऐसे में इंडिया टीवी फैक्ट चेक टीम ने इससे रिलेटेड गुगल सर्च किया, जिसमें हमें ऐसे कोई भी ऑथेंटिक आर्टिकल या सोर्स नहीं मिले, जिसमें यह दावा सच दिखे। इसके बाद हमने इसे एआई के डिटेक्टर टूल पर डाला जिसमें हमें इस दावे की सच्चाई का पता चल गया। एआई डिटेक्टर से पता चला कि यह वीडियो मॉप्ड है।
INDIA TV Fact Check
वह जिस वीडियो को लेकर यह बनाया गया है वह बॉलीवुड एक्ट्रेस वामिका गाबी की है। इसे आप नीचे देख सकते हैं।
क्या निकला निष्कर्ष?
सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा कि मोनालिसा का लुक एकदम बदल गया है, फर्जी साबित हुआ, दरअसल यह वीडियो एआई की मदद से गुमराह करने के लिए बनाया गया है।