Last Updated:February 11, 2025, 06:59 IST
Amroha Latest News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में उस वक्त लोग हैरान रह गए, जब रिक्शा पर एक शख्स अपने जिंदा होने का अनाउंसमेंट करा रहा था. दरअसल, उसको जानने वाले कुछ लोगों ने मजाक-मजाक में उसकी मौत की खबर उड़ा...और पढ़ें
![हजरात, हजरात, हजरात अभी मैं... जब बिजनेसमैन की मौत की उड़ी अफवाह हजरात, हजरात, हजरात अभी मैं... जब बिजनेसमैन की मौत की उड़ी अफवाह](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Pakistani-Boat-2025-02-c64b0dae84450ac06ceb1f9490c0ac90.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अमरोहा में कारोबारी ने जिंदा होने का दिया सबूत.
हाइलाइट्स
- अमरोहा में कारोबारी की मौत की उड़ी अफवाह.
- कारोबारी ने रिक्शा पर करवाया अपने जिंदा होने का अनाउंसमेंट.
- मजाक-मजाक में लोगों ने कारोबारी की मौत की अफवाह उड़ा दी थी.
अमरोहाः उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक कारोबारी ने अपने को जिंदा साबित करने के लिए अनूठा तरीका निकाला. रिक्शे में टेप रिकॉर्डर लगाकर गली-मोहल्लों में एलान कराया कि वह अभी जिंदा है. उसने कोई कर्ज नहीं लिया है और न उसकी हार्ट अटैक से मौत हुई है. एक रिक्शे पर लाउडस्पीकर लगाकर अनाउंस कराया गया. युवक रिक्शे पर बैठकर कह रहा था, ‘हजरात…हजरात…हजरात एक जरूरी एलान सुनिए, अल्लाह माफ करे किसी ने मेरी मौत की अफवाह उड़ा दी है. मैं जिंदा हूं और अपने घर में सही सलामत हूं. यह भी याद रहे कि मेरे ऊपर किसी का कोई कर्जा नहीं है.’
लाउडस्पीकर लगा ये रिक्शा जब शहर की गलियों में घूमा तो एलान सुनकर लोग हैरत में रह गए. लाउडस्पीकर में बज रहे टेप रिकॉर्डर की यह बातें शहर निवासी एक कॉटन वेस्ट कारोबारी की तरफ से शहर के लोगों को बताई जा रही थी. बिजनौर रोड स्थित एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति पेशे से कॉटन वेस्ट कारोबारी हैं. उनका मिजाज थोड़ा मजाकिया है. इसके चलते लोग उनसे मजाक कर लेते हैं. उनका अपनी बात कहने का एक तरीका है कि अल्लाह माफ करे. इसी वजह से वह जहां जाते हैं लोग उन्हें अल्लाह माफ करे आ गए, कहकर चिढ़ाते हैं.
कुछ दिन पहले वह जरूरी काम से एक सप्ताह के लिए दिल्ली में अपनी रिश्तेदारी में चले गए थे. इसी दौरान शहर के लोगों ने मजाक में ही उनकी मौत होने की अफवाह उड़ा दी. कह दिया कि उन पर कर्जा हो गया था। हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई है. दो दिन पहले जब वह घर वापस आए तो उन्हें अपनी मौत की अफवाह सुनने को मिली. कारोबारी ने इसका बुरा तो नहीं माना, लेकिन खुद के जिंदा होने का सुबूत देने के लिए नायाब तरीका निकाला.
उन्होंने रिकार्डिंग सेंटर पर जाकर टेप रिकार्ड कराया. उन्होंने लोगों से कहा है कि अल्लाह माफ करे, वह अभी जिंदा हैं और उन पर किसी का कर्ज भी नहीं है. यह रिकार्डिंग वाला टेप बजाता हुआ रिक्शा उन्होंने शहर में घुमाया है.
First Published :
February 11, 2025, 06:59 IST