Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 11, 2025, 13:28 IST
Medical College In Nawada: बिहार के नवादा जिले में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में इसकी घोषणा की है. मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर जल्द ही...और पढ़ें
![बिहार के इस जिले में बनने वाला है मेडिकल कॉलेज, सरकार से मिली मंजूरी बिहार के इस जिले में बनने वाला है मेडिकल कॉलेज, सरकार से मिली मंजूरी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4969282_cropped_10022025_225604_screenshot_20250210_225441_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
बिहार के इस जिले में खुलने वाला है मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल <br>
हाइलाइट्स
- नवादा में बनेगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल.
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की घोषणा.
- पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
नवादा. बिहार के नवादा जिले में अब लोगों को इलाज के लिए पटना नहीं जाना होगा. छोटी-मोटी बीमारियों के साथ-साथ बड़े बीमारियों के इलाज के लिए लोगों की निर्भरता अब पटना से कम हो जाएगी और जल्दी ही उन्हें सभी तरह की बीमारियों का इलाज अपने जिले में ही मिल सकेगा. इतना ही नहीं अब नवादा जिले के लोगों को अच्छी क्वालिटी की मेडिकल फैसेलिटी, चिकित्सक से लेकर सभी अत्याधुनिक उपकरणों से इलाज की सुविधा मिल सकेगी.
इसके साथ ही बिहार भर के बच्चे इस जिले में मेडिकल की पढ़ाई भी कर सकेंगे. दरअसल, नवादा जिले में जल्दी ही एक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निर्माण होना है. जिससे नवादा सहित आस-पास के कई जिले के लोगों को फायदा पहुंचेगा.
जानिए कहां होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण
नवादा में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में सोमवार को इसकी घोषणा की है. बताया गया है कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर जल्दी ही जमीन चिन्हित किया जाएगा और इसे लेकर पटना से एक टीम नवादा जाएगी. नवादा मेडिकल कॉलेज निर्माण के बाद बिहार में मेडिकल कॉलेज की संख्या 13 हो जाएगी. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि नवादा में बनने वाला मेडिकल कॉलेज कितने बेड का हॉस्पिटल होगा और यहां कितने फेकेल्टी की पढ़ाई हो सकेगी. लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के बाद नवादा जिले के लोगों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है. खास कर चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए इन्हें बड़े शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
पटना जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
गौरतलब है कि वर्तमान में नवादा सदर अस्पताल जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. जहां लोगों को मुफ्त में इलाज मिल पाता है. इतना ही नहीं नवादा में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अच्छे और बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल भी नहीं है. जिस कारण छोटी बीमारियों का इलाज तो लोग नवादा जिले में ही कर लेते हैं, पर बड़ी और गंभीर बीमारियों के लिए उन्हें पटना या किसी अन्य जिले में जाना पड़ता है. कई बार सड़क दुर्घटना या किसी हादसे के बाद घायल अवस्था में लोगों को एंबुलेंस के जरिए पटना ले जाया जाता है, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई बच पाती है. पर अब नवादा जिले में ही मेडिकल कॉलेज के निर्माण के बाद इन सभी परेशानियों से लोगों को निजात मिल सकेगी तथा लोगों को अच्छी क्वालिटी की मेडिकल सुविधाओं का लाभ अपने ही जिले में मिल सकेगा.
First Published :
February 11, 2025, 13:28 IST