Last Updated:February 11, 2025, 13:28 IST
Parliament Budget Session: लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि वह शाकाहारी हैं और मछली नहीं खाते. यह बयान उन्होंने भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की टिप्पणी के जवाब में दिया.
![मैं मछली नहीं खाता... जब स्पीकर को संसद में बोलनी पड़ी यह बात, जानिए क्या हुआ मैं मछली नहीं खाता... जब स्पीकर को संसद में बोलनी पड़ी यह बात, जानिए क्या हुआ](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Om-Birla-2025-02-3df2d487749e9aa9752607ec59402320.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
संसद में प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि वह शाकाहारी हैं.
संसद का बजट सत्र जारी है. बजट सत्र के आठवें दिन यानी मंगलवार को लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि वह मछली नहीं खाते हैं. वह शाकाहारी हैं. अब सवाल है कि आखिर लोकसभा में स्पीकर ओम बिरलना को यह बात क्यों कहनी पड़ी. आखिर ऐसा हुआ क्या था कि यह नौबत आ गई. चलिए इसे जानते हैं.
दरअसल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान यह बयान दिया. भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूडी की एक टिप्पणी के जवाब में उन्होंने कहा कि वह मछली नहीं खाते और शाकाहारी हैं.
सदन में मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्न पूछते हुए राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि देश में 95 करोड़ लोग मछली खाते हैं और एक करोड़ लोग मछली का उत्पादन करते हैं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 13:28 IST