Last Updated:February 11, 2025, 13:33 IST
सोशल मीडिया पर जिम में कैद हुआ एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स को चेस्टप्रेस के दौरान ज्यादा वजन उठाना महंगा पड़ गया.
![बीवी के साथ जिम आया शख्स, खाली देख कर बैठा ऐसी बेवकूफी, चिल्लाने लगी पत्नी बीवी के साथ जिम आया शख्स, खाली देख कर बैठा ऐसी बेवकूफी, चिल्लाने लगी पत्नी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/gym-video-1-2025-02-83b67fa929d8f192c8270cfc1b3a2fed.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
ज्यादा वजन लगाने से मौत के मुंह में पहुंचा शख्स (इमेज- सोशल मीडिया)
आज के समय में फिटनेस का महत्व काफी बढ़ गया है. पहले लोग अपनी दिनचर्या में ही ऐसे कार्य करते थे, जिससे उनकी शारीरिक कसरत हो जाती थी. लेकिन अब ज्यादातर लोगों का काम बैठकर करने वाला हो गया है. एक जगह पर बैठकर काम करने की वजह से लोगों की फिजिकल एक्टिविटी कम हो गई है. ऐसे में लोग वर्कआउट करने के लिए जिम जाने लगे हैं.
जिम में वैसे तो लोग फिट रहने के लिए जाते हैं लेकिन कई बार एक्सरसाइज के दौरान वो ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे उनकी जान पर बन आती है. सोशल मीडिया पर जिम एक्सीडेंट के कई वीडियो शेयर किये जाते हैं. इन्हें देखने के बाद आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर क्यों कोई फिट रहने की जगह कुछ ऐसी मूर्खता कर जाता है कि उसकी जान पर ही बन आती है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने खाली जिम में ऐसी गलती कर डाली, जिसने उसे यमराज के दर्शन करवा डाले.
बीवी के साथ आया जिम
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स चेस्ट प्रेस करता नजर आया. बताया जा रहा है कि शख्स जिम में अपनी बीवी के साथ जिम गया था. जिम में कोई भी नहीं था. ऐसी हालत में शख्स ने अपनी बीवी को ही वर्कआउट पार्टनर बना लिया. अक्सर लोग जिम में स्पोर्ट के लिए एक पार्टनर रखते हैं, जो समय पड़ने पर वजन को संभालने में मदद करते हैं. चूंकि उस समय जिम में कोई नहीं था, ऐसी हालत में शख्स ने अपनी बीवी की मदद लेने की सोची. लेकिन उसे नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है.
हो गए यमराज के दर्शन
शख्स ने चेस्ट प्रेस्ट करने के लिए बार्बेल में वेट लगाया. लेकिन उसने काफी भारी प्लेट्स लगा दिए. बीवी ने आकर शुरू में उसे बार्बेल अनलोड करने में मदद की. लेकिन इसके बाद शख्स एक भी रेप नहीं पूरा कर पाया और वजन उससे नहीं उठा. ऐसे में शख्स की पत्नी मदद के लिए आ गई लेकिन वजन इतना अधिक था कि वो भी उसे उठा नहीं पाई. वहीं बैलेंस बिगड़ने की वजह से बार्बेल शख्स के गले में जाकर अटक गया. एक पल के लिए लगा कि शख्स की दम घुटने से मौत हो जाएगी लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि समय रहते वो बच गया.
First Published :
February 11, 2025, 13:33 IST
बीवी के साथ जिम आया शख्स, खाली देख कर बैठा ऐसी बेवकूफी, चिल्लाने लगी पत्नी