Last Updated:February 11, 2025, 13:32 IST
ट्विटर अकाउंट @AMAZlNGNATURE पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं जो जानवरों से जुड़े होते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक हाथी अपने मालिक को आखिरी बार अलविदा ...और पढ़ें
![बीमार मालिक से आखिरी बार मिलने अस्पताल पहुंचा हाथी, पास में जाकर बैठा! बीमार मालिक से आखिरी बार मिलने अस्पताल पहुंचा हाथी, पास में जाकर बैठा!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/elephant-emotional-video-2025-02-200695e74eb2087773c782d64db8ceee.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हाथी अपने मालिक को प्यार करने लगा. (फोटो: Twitter/@AMAZlNGNATURE)
कहते हैं कि हाथी बेहद समझदार जीव होते हैं. जो लोग उनकी देखभाल करते हैं, वो उनसे बहुत प्यार करते हैं. पर जब वो किसी से नाराज होते हैं तो उसे भी याद रखते हैं. हाल ही में एक हाथी का वीडियो वायरल (Elephant affectional video) हो रहा है, जिसमें वो अपने मालिक को आखिरी बार अलविदा कहने आया है. उसके मालिक की तबीयत बहुत खराब है और वो अस्पताल में भर्ती है. हाथी ने वहां जाकर जो किया, उससे आपको समझ आएगा कि ये जानवर कितना समझदार है और उसके अंदर भी इंसानों की तरह प्यार की भावना होती है.
ट्विटर अकाउंट @AMAZlNGNATURE पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं जो जानवरों से जुड़े होते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक हाथी अपने मालिक को आखिरी बार अलविदा कहने आया है. वीडियो के साथ लिखा गया है कि हाथी का केयरटेकर काफी बीमार है. इस वजह से उस हाथी को मालिक से मिलवाने के लिए अस्पताल लाया गया.
Elephant brought to infirmary to accidental goodbye to his terminally sick caretaker. 🥲😞 pic.twitter.com/TKSNS6vy88
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) February 6, 2025
हाथी का प्यार देख लोगों की आंखों में आ गए आंसू
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मालिक अस्पताल में बीमार पड़ा है. उसका आखिरी वक्त चल रहा है. तभी हाथी धीरे कदमों से अंदर चलता है और आकर अपने मालिक के चादर को उठाने लगता है. उसके बाद वहीं पर बैठ जाता है. उसका मालिक अपना हाथ आगे बढ़ाता है तो हाथी भी अपनी सूंड उठाकर आदमी को छूने लगता है. इस प्यार भरे एहसास को देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये दिल को छूने वाली कहानी है. एक ने कहा कि हाथी भी मातम मनाते हैं. एक ने कहा कि इस वीडियो में बहुत प्यार देखने को मिल रहा है.
First Published :
February 11, 2025, 13:32 IST
बीमार मालिक से आखिरी बार मिलने अस्पताल पहुंचा हाथी, पास में जाकर बैठा!