Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 11, 2025, 13:33 IST
Prashant Kishor News: दरअसल प्रशांत किशोर पर अब विजय की पार्टी TVK के लिए विशेष सलाहकार की भूमिका निभाएंगे. लेकिन, अब बड़ा सवाल यह है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने तमिलनाडु की राजनीति की ओर रू...और पढ़ें
![बिहार चुनाव से पहले तमिलनाडु क्यों पहुंचे PK,विजय के साथ जुड़ने की क्या है वजह? बिहार चुनाव से पहले तमिलनाडु क्यों पहुंचे PK,विजय के साथ जुड़ने की क्या है वजह?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Bihar-Politics-2-2025-02-3ffe9538aae26232062f206796d68f7e.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
प्रशांत किशोर अब डबल रोल निभाने की तैयारी में हैं.
हाइलाइट्स
- प्रशांत किशोर एक्टर विजय की पार्टी TVK के विशेष सलाहकार बने.
- प्रशांत किशोर बिहार और तमिलनाडु दोनों जगह सक्रिय दिख रहे हैं.
- प्रशांत किशोर अब डबल रोल में काम करने के लिए तैयार हैं.
पटना. चुनावी रणनीतिकार के तौर पर मशहूर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर एक ओर तो बिहार में अपनी पॉलिटिकल पारी को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात कम कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर प्रशांत किशोर अन्य राज्यों में भी अलग-अलग दलों को अपना सहयोग देने में पीछे नहीं हैं. यानि प्रशांत किशोर अब डबल रोल निभाने की तैयारी में हैं. दरअसल चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने सोमवार को चेन्नई में अभिनेता और टीवीके (TVK) नेता विजय से मुलाकात की और 2026 के विधानसभा चुनाव में TVK की जीत के लिए विजय को अपना सहयोग देने का भी भरोसा दिलाया. दरअसल प्रशांत किशोर पर अब विजय की पार्टी TVK के लिए विशेष सलाहकार की भूमिका निभाएंगे. लेकिन, अब बड़ा सवाल यह है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने तमिलनाडु की राजनीति की ओर रूख क्यों किया?
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर के तमिलनाडु की राजनीति में एंट्री लेने की बात पर बिहार के वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया भेलारी का कहना है कि प्रशांत किशोर मूल रूप से एक चुनावी रणनीतिकार हैं. ऐसे में वह भले ही बिहार में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन, वह अपने मूल पेशा को कैसे छोड़ देंगे. प्रशांत किशोर जब भी किसी पार्टी के लिए चुनावी रणनीति के तौर पर काम करते हैं तो इसके लिए उनको पैसा मिलता है. ऐसे में प्रशांत किशोर ने अभिनेता विजय की पार्टी TVK के लिए काम करने का मन बनाया है तो यह उनका प्रोफेशन है. इससे बिहार में उनके अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बिहार में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के लोग लगातार काम कर रहे हैं और प्रशांत मीटिंग के बाद बिहार में ही आकर काम करेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भी प्रशांत ने कसी कमर
हालांकि प्रशांत किशोर फिलहाल बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपनी तैयारी में जुटे हैं. प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने हाल ही बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव भी लड़ा था. वहीं 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उन्होंने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर दी है. प्रशांत किशोर बीते जनवरी महीने में बिहार में बीपीएससी के मुद्दे पर अपने विरोध को लेकर काफी चर्चा में आए थे. प्रशांत किशोर ने 70वीं पीटी बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अनशन भी किया था. वहीं इसके बाद उनकी तबीयत भी बिगड़ गयी थी. बाद में प्रशांत किशोर ने पटना में मरीन ड्राइव के पास गंगा स्नान कर अपना अनशन तोड़ा था. फिलहाल प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की ओर से मरीन ड्राइव के पास ही एक आश्रम बनाया गया है जहां से पार्टी के कार्यों को किया जा रहा है.
3 घंटे तक हुई थी PK और विजय की मीटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रशांत किशोर ने चेन्नई में विजय के साथ तीन घंटे तक लंबी मीटिंग की. इस मीटिंग के दौरान प्रशांत किशोर ने अभिनेता से नेता बने विजय कुमार को अपने अब तक के चुनावी अनुभवों के बारे में बताया. इस दौरान दोनों ने तमिलनाडु के साथ-साथ देश की राजनीति को लेकर विस्तार से चर्चा की. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद यह तय हुआ किया कि प्रशांत किशोर अब TVK के लिए विशेष सलाहकार की भूमिका निभाएंगे. हालांकि इसको लेकर कोई औपचारिक समझौता नहीं किया जाएगा.
2021 में PK ने DM के लिए भी किया था काम
बताया जा रहा है कि अभिनेता विजय कुमार आने वाले महीनों में प्रशांत किशोर के साथ समय-समय पर मीटिंग कर उनके बताए रणनीति पर काम करेंगे. दरअसल विजय कुमार की पार्टी डीएमके और भाजपा के खिलाफ 2026 में बड़ी चुनावी लड़ाई लड़ने की तैयारी में है. बता दें, प्रशांत किशोर ने पहली बार साउथ स्टेट्स की पॉलिटिक्स में 2021 में डीएमके (DMK) परिवार के साथ जुड़कर अपना योगदान दिया था. प्रशांत किशोर 2021 के विधानसभा चुनाव में एम के स्टालिन की डीएमके के लिए अपने सफल अभियान के लिए जाना जाता है. तब डीएमके ने 10 सालों के बाद वहां चुनाव जीता था.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
February 11, 2025, 13:29 IST