Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 11, 2025, 06:53 IST
Haryana Crime: चरखी दादरी के लोहरवाड़ा गांव में रिटायर्ड फौजी सुनील कुमार ने शराब पीने से टोकने पर अपनी मां चंद्रो देवी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
![हरियाणाः रिटायर्ड फौजी ने मां की गोली मारकर हत्या की, बेटा-पत्नी बाल-बाल बचे हरियाणाः रिटायर्ड फौजी ने मां की गोली मारकर हत्या की, बेटा-पत्नी बाल-बाल बचे](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Haryana-Charkhi-Dadri-News-2025-02-c9148032a14b665a50c89c4aec61bfae.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हरियाणा के चरखी दादरी में मर्डर.
हाइलाइट्स
- रिटायर्ड फौजी ने मां की गोली मारकर हत्या की.
- शराब पीने से टोकने पर हुआ झगड़ा.
- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
चरखी दादरी. हरियाणा के चरखी दादरी में गांव लोहरवाड़ा में एक रिटायर्ड फौजी ने शराब पीने से टोकने पर अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी. पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों ने कमरे में छुपकर अपनी जान बचाई. पुलिस जांच में पता चला कि फौजी ने चार राउंड फायर किए थे. मौके पर सदर थाना पुलिस और एफएसएल टीम ने पहुंचकर हथियार और गोलियां बरामद कीं. मृतका के शव को दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने आरोपी फौजी की पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, रविवार देर शाम को दादरी जिले के गांव लोहरवाड़ा में रिटायर्ड फौजी सुनील कुमार उर्फ भोलू ने शराब पीने को लेकर हुए झगड़े में अपनी 77 वर्षीय मां चंद्रो देवी को गोली मार दी. गनीमत रही कि पत्नी और बेटे को गोली नहीं लगी. परिजनों ने कमरे में भागकर अपनी जान बचाई. पुलिस के अनुसार, सुनील कुमार शराब पीने का आदी था और परिवार के लोगों के टोकने पर अक्सर झगड़ा होता था. रविवार को भी शराब के लिए टोकने पर झगड़ा हुआ, जिसके बाद सुनील ने गुस्से में आकर 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से चार फायर किए. इस दौरान उसकी मां चंद्रो देवी बाथरूम से बाहर निकलीं और गोली लगने से उनकी मौत हो गई.
रिटायर्ड फौजी ने चार फायर किए थे-पुलिस
डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि आरोपी रिटायर्ड फौजी ने चार फायर किए थे. पुलिस को मौके से 4 खोल और 6 कारतूस के अलावा लाइसेंसी बंदूक बरामद हुई है. परिवार के लोग कमरे में छुप गए, अन्यथा और लोगों की भी जान जा सकती थी. इस मामले में मृतका की पुत्रवधु और आरोपी की पत्नी सुमन की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
Location :
Charkhi Dadri,Bhiwani,Haryana
First Published :
February 11, 2025, 06:53 IST