Last Updated:February 10, 2025, 20:19 IST
Sukhoi Su-57 F-35: रूस का सुखोई-57 और अमेरिका का एफ-35 इस वक्त दुनिया के दो सबसे ताकतवर स्टील्थ फाइटर जेट हैं. ये दोनों ही पांचवीं पीढ़ी के वॉरप्लेन है, जो किसी भी वक्त जंग का रुख बदल सकने का माद्दा रखते हैं.
![जब Su-57 और F-35 फाइटर जेट आ गए सामने, देखने वालों की फटी रह गई आंखें जब Su-57 और F-35 फाइटर जेट आ गए सामने, देखने वालों की फटी रह गई आंखें](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Sukhoi-Su-57-2025-02-058bbeb93db60e861d43c9f1b0d3a113.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सुखोई-57 और एफ-35 दुनिया के सबसे ताकतवर फाइटर जेट हैं.
बेंगलुरु. क्या होगा जब दुनिया के दो सबसे ताकतवर फाइटर जेट एक-दूसरे आमने-सामने आ जाए? ये मामला उस वक्त और दिलचस्प हो जाता है, जब आपको पता चले कि ये दोनों स्टील्थ फाइटर जेट उन देशों से ताल्लुक रखते हैं, जिनकी आपस में नहीं बनती. लेकिन ऐसा हुआ और ये सब हो रहा था भारत में. जिस किसी ने भी इस नजारे को देखा, वह यकीन नहीं कर पा रहा था.
एशिया का सबसे बड़ा एयर शो ‘एयरो इंडिया’ सोमवार को बेंगलुरु के येलहांका एयर बेस पर शुरू हो गया. इस एयर शो का 15वां एडिशन खास है क्योंकि इसमें एक दुर्लभ नजारा देखने को मिला है, जहां अमेरिकी और रूसी स्टील्थ फाइटर जेट्स एक साथ एक ही फ्रेम में दिखाई दिए. हर किसी ने इस अनोखे नजारे को कैद कर लिया.
रूसी Su-57 पांचवीं पीढ़ी का फाइटर जेट और अमेरिकी F-35 लाइटनिंग II, जिसे सबसे एडवांस पांचवीं पीढ़ी का फाइटर जेट माना जाता है, इस शो में हिस्सा ले रहे हैं. यह ‘वैश्विक रक्षा सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर’ है, और एविएशन में दिलचस्पी रखनेवालों के लिए यह एक खास तोहफा है, जिन्हें वह अपनी आंखों से देख पा रहे हैं.
‘ऐसा नजारा सिर्फ भारत में दिखा’
Su-57 और F-35 चारों दिनों के लिए डेली एरियल डिस्प्ले में भाग लेंगे. येलहांका से Su-57 ‘फेलन’ के टेकऑफ का एक वीडियो अब वायरल हो गया है. पायलट टेकऑफ करता है और एक वर्टिकल क्लाइंब करता है, फिर एक पूरा सर्कुलर लूप करता है – एक एरोबेटिक मूव जहां पायलट वर्टिकल पोजीशन में चढ़ता है, फिर एक पूरा सर्कल पूरा करता है और फिर फ्लाइट लेवल पर पहुंचता है. एक तस्वीर, जिसमें दोनों विमान टारमैक पर खड़े हैं, वायरल हो गई है. यूजर्स कह रहे हैं कि यह सिर्फ भारत में ही हो सकता है – एक ही फ्रेम में अमेरिकी और रूसी स्टेल्थ फाइटर्स और उनके क्रू एक-दूसरे को देखते हुए और विमानों की तस्वीरें क्लिक करते हुए.
फ्लाइंग डिस्प्ले में इन दो फाइटर जेट्स के साथ अमेरिकी B-1B लांसर, एक सुपरसोनिक स्ट्रैटेजिक बॉम्बर भी शामिल होगा. एयरोस्पेस और डिफेंस ट्रेड मैगजीन ‘वायु एयरोस्पेस रिव्यू’ की तरफ से साझा किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि फेलन के टेकऑफ के 10 मिनट बाद F-35 ने टेकऑफ किया.
Location :
Bangalore,Karnataka
First Published :
February 10, 2025, 20:19 IST