![yami gautam](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
कहानी एक ऐसी एक्ट्रेस की है, जिसका सपना आईएएस बनने का था, लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और लिखा था। वह आईएएस तो नहीं बन पाई, लेकिन दुनिया भर में खूब नाम कमाया है। हम बात कर रहे हैं जानी-मानी एक्ट्रेस यामी गौतम की। अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बनाने वाली यामी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। यामी ने टीवी के बाद बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग से लोहा मनवाया है। इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत करने के बाद अपने दम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ये मुकाम हासिल किया है। एक्ट्रेस यामी गौतम अब 'धूम धाम' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। यामी की ये फिल्म 14 फरवरी, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से वह सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। क्या आप जानते हैं कि यामी गौतम आईएएस बनना चाहती थीं, लेकिन वो एक्ट्रेस बन गईं।
पढ़ने-लिखने की शौकीन थीं यामी गौतम
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक पुराने इंटरव्यू में यामी ने बताया था कि वह आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की दमदार एक्टिंग के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता है कि यामी को पढ़ने-लिखने का बहुत शौक था। यही वजह थी कि वह पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं। यामी पढ़ाई में तेज थीं। उन्होंने सपना देखा था कि वो एक IAS अधिकारी बनेंगी पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उन्होंने मॉडलिंग की राह पकड़ ली। बाद में टीवी और अब फिल्मी दुनिया में जमकर नाम और शोहरत कमा रही है। आज वह एक फिल्म में काम करने के लिए लाखों की फीस चार्ज करती हैं।
टीवी-बॉलीवुड में मचाई धूम
यामी गौतम पंजाबी फिल्म निर्देशक मुकेश गौतम की बेटी हैं। एक्ट्रेस ने 'चांद के पार चलो', 'ये प्यार ना होगा कम' जैसे टेलीविजन सीरियल में काम किया है। उन्होंने 2012 में आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उसके बाद वह 'एक्शन जैक्सन', 'बदलापुर', 'सनम रे', ऋतिक रोशन के साथ 'काबिल', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'बाला', 'ए थर्सडे', 'दासवी'जैसी कई शानदार फिल्में शामिल हैं। 2023 में, यामी गौतम ने अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के साथ कॉमेडी-ड्रामा 'ओएमजी 2' में काम किया। यामी गौतम को आखिरी बार 2024 की राजनीतिक एक्शन थ्रिलर 'आर्टिकल 370' में देखा गया था।
यामी गौतम की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ
प्रतीक गांधी के साथ यामी एक शादीशुदा कपल की कहानी 'धूम धाम' पेश करने वाली है। यह फिल्म 14 फरवरी, 2025 को वेलेंटाइन डे के खास मौके पर नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी। एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो यामी गौतम ने 'उरी' के निर्देशक आदित्य धर से शादी की है। उन्होंने 2021 में शादी की और 2024 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। यामी गौतम और आदित्य धर के बेटे का नाम वेदविद है।