Agency:Local18
Last Updated:February 11, 2025, 13:26 IST
Company bonus: कोयंबटूर की एआई स्टार्टअप कंपनी Kovai.co ने अपने 140 कर्मचारियों को 14 करोड़ रुपये का बोनस दिया. संस्थापक सरवनकुमार ने तीन साल पहले वादा किया था कि कर्मचारियों को अच्छा इनाम मिलेगा, जो उन्होंने प...और पढ़ें
कोयंबटूर की एक एआई स्टार्टअप कंपनी ने वो कर दिखाया जो अधिकतर स्टार्टअप्स केवल सपना देखते हैं – अपने कर्मचारियों को समृद्धि देने का काम. Kovai.co नाम की इस कंपनी ने अपने 140 कर्मचारियों को 14 करोड़ रुपये का बोनस दिया है. यह स्टार्टअप बिजनेस-टू-बिजनेस सॉफ्टवेयर समाधान (SaaS) प्रदान करता है और इसे 2011 में सरवनकुमार ने शुरू किया था.
बिना बाहरी निवेश, कंपनी ने बनाई बड़ी पहचान
Kovai.co का नाम कोयंबटूर शहर के नाम पर रखा गया है और यह कंपनी आज बीबीसी, बोइंग और शेल जैसी दिग्गज कंपनियों को अपनी सेवाएं दे रही है. इसके संस्थापक सरवनकुमार कोयंबटूर के रहने वाले हैं, लेकिन 25 साल पहले लंदन चले गए थे. सरवनकुमार ने बताया कि वे 10 साल तक एक साधारण आईटी कर्मचारी थे, लेकिन उन्होंने मार्केट में एक खाली जगह देखी और अपनी कंपनी शुरू करने का फैसला किया. Kovai.co पूरी तरह से बूटस्ट्रैप्ड स्टार्टअप है, जिसका कोई बाहरी निवेश नहीं है.
3 प्रमुख उत्पादों से कंपनी की पहचान
Kovai.co तीन प्रमुख उत्पाद प्रदान करता है – Turbo 360, Document 360 और Biztalk 360. Turbo 360 क्लाउड लागत को 30% तक कम करने में मदद करता है. Document 360 कंपनियों की हेल्प पेज बनाने और अपडेट करने में सहायता करता है, जबकि Biztalk 360 SAP, Salesforce जैसी बैकएंड एप्लिकेशन को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ने का काम करता है.
140 कर्मचारियों को मिला 14 करोड़ रुपये का इनाम
आज Kovai.co की सालाना कमाई 15 मिलियन डॉलर है और इसकी कुल वैल्यू 100 मिलियन डॉलर आंकी जाती है. जब सरवनकुमार से पूछा गया कि उन्होंने इतना बड़ा बोनस क्यों दिया, तो उनका जवाब था, “लोग स्टार्टअप्स में काम क्यों करते हैं? वे अमीर बनने की उम्मीद रखते हैं, लेकिन अधिकतर स्टार्टअप्स में कर्मचारियों को शेयर मिलते हैं, जो सिर्फ कागज पर होते हैं. मैंने अपने कर्मचारियों को कुछ ठोस देने की सोची. तीन साल पहले मैंने कहा था कि अगर वे हमारे साथ बने रहे, तो उन्हें जनवरी 2025 में छह महीने की सैलरी के बराबर बोनस मिलेगा.”
कर्मचारियों के सपनों को पूरा करने की चाह
48 वर्षीय सरवनकुमार ने अपना वादा निभाया और 140 कर्मचारियों को कुल 14 करोड़ रुपये का बोनस दिया. उनका सपना है कि Kovai.co एक यूनिकॉर्न कंपनी बने. उनका लक्ष्य 2030 तक 100 मिलियन डॉलर का राजस्व प्राप्त करना है और वे सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
Location :
Coimbatore,Tamil Nadu
First Published :
February 11, 2025, 13:26 IST