![Google Pixel 9a, Google Pixel 9a Launch, Google Pixel 9a Launch Date, Google Pixel 9a Price](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
गूगल अपनी हर एक स्मार्टफोन सीरीज के साथ ए सीरीज का स्मार्टफोन भी लॉन्च करता है। पिछले काफी दिनों से Google Pixel 9a को लेकर लीक्स सामने आ रही हैं। अब इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर एक बड़ी लीक सामने आई है। Pixel 9a जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। अगर आप भी इस फोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।
Google Pixel 9a की लॉन्च डेट
Google Pixel 9a मार्केट में मौजूद Google Pixel 8a का अपग्रेडेट वर्जन होगा। नई लीक रिपोर्ट में इसकी लॉन्च डेट के साथ साथ इसके फीचर्स और कीमत को लेकर भी जानकारी सामने आई है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के मुताबिक Google Pixel 9a को कंपनी 19 मार्च को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसे Google Tensor G4 चिपसेट के साथ पेश कर सकती है।
Google Pixel 9a को कंपनी भारत और ग्लोबल मार्केट में एक साथ लॉन्च कर सकती है। 19 मार्च को यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन यूरोप, अमेरिका और भारत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन की सेल ग्लोबली 26 मार्च से शुरू हो सकती है। अगर आप कम प्राइस में फ्लैगशिप स्मार्टफोन का लुत्फ लेना चाहते हैं तो अब आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना है।
Google Pixel 9a की संभावित कीमत
Google Pixel 9a की कीमत को लेकर भी लीक्स में जानकारी सामने आई है। Google Pixel 9a का बेस वेरिएंट जो कि 128GB स्टोरेज के साथ आएगा उसकी कीमत 52,999 रुपये हो सकती है। वहीं इसके 256GB स्टोरेज वाले अपर वेरिएंट को कंपनी 64,000 रुपये में लॉन्च कर सकती है।
Google Pixel 9a के स्पेसिफिकेशन्स
- Google Pixel 9a में 6.3 इंच की एमोलेड पैनल वाली स्क्रीन मिल सकती है।
- लीक्स की मानें तो डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
- स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए Google Tensor G4 चिपसेट दिया जा सकता है।
- यह स्मार्टफोन 8GB की रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ दस्तक दे सकता है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 48+13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिल सकता है।
- स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 51000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी जा सकती है।