Agency:Local18
Last Updated:February 10, 2025, 20:24 IST
क्या आपने कभी हाथ से बने वॉटरप्रूफ कंबल के बारे में सुना है? सदियों पुरानी घोंगड़ी बनाने की इस कला में बिना किसी मशीन के सिर्फ हाथों से कंबल तैयार किया जाता है. खास बात यह है कि यह कंबल न सिर्फ गर्म रहता है बल्...और पढ़ें
हाथ से बनने वाला महाराष्ट्र का पारंपरिक घोंघडी कंबल.
हाइलाइट्स
- घोंगडी कंबल हाथ से बनाया जाता है.
- यह कंबल वाटरप्रूफ और गर्म होता है.
- एक कंबल बनाने में 4-5 दिन लगते हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत में घोंगडी बनाना एक अनोखी और पारंपरिक कला है, जो न केवल राज्य की पहचान है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में सदियों से चली आ रही एक महत्वपूर्ण परंपरा भी है. घोंगडी का मतलब भेड़ के मेमने के पहले ऊन से बना ऊनी कंबल है. इसे राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है जो महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बनाया जाता है. घोंगडी की विशेषता यह है कि यह पूरी तरह से हाथ से बनाया जाता है. जिसमें किसी भी प्रकार की मशीनरी का उपयोग नहीं किया जाता है. इस कला की मदद से इन्दापुर के रहने वाले लोग कई सालों से लोगों तक भेड़ के ऊन से बने कंबल लोगो तक पहुँचा रहे हैं.
एक कंबल बनने में लगता है इतना समय
घोंगडी की मांग न केवल महाराष्ट्र में बल्कि पूरे देश में बढ़ रही है, जो इसकी विशेषता और पारंपरिक महत्व को दर्शाती है. नार्मल घोंगडी कंबल की क़ीमत 500 रुपये है. इसमें सुअर रंग के डिज़ाइन वाले घोंगडी कंबल की क़ीमत 1200 रुपये है. एक कंबल को बनाने में लगभग 4 से 5 दिन लग जाते हैं क्योंकि इसे पूरी तरह हाथ से बनाया जाता है.
वॉटरप्रूफ होती है घोंगडी
घोंगडी का इतिहास बहुत पुराना है, जो 16वीं शताब्दी से शुरू होता है. उस समय, यह कंबल महाराष्ट्र के किसानों और आदिवासियों द्वारा बनाया जाता था, जो इसे अपने घरों में उपयोग करते थे. घोंगडी बनाने की प्रक्रिया बहुत समय लेने वाली और श्रमसाध्य है. पहले ऊन को साफ किया जाता है और फिर उसे रंगा जाता है. इसके बाद, ऊन को हाथ से बुना जाता है, जिसमें विभिन्न प्रकार के डिज़ाइन और पैटर्न बनाए जाते हैं. आपको जान कर हैरानी होगी कि ऐसी भी घोंगडी भी बनाई जाती है जो वाटरप्रूफ होती है जिसे बरसात के समय बाहर आने जाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
First Published :
February 10, 2025, 20:24 IST
क्या आपने देखा है हाथ से बना ये खास कंबल, खासियतें जान रह जाएंगे हैरान!