Last Updated:February 10, 2025, 20:24 IST
एसी कोच में एक युवती और उसका दोस्त सफर कर रहा था. ब्यॉय फ्रेंड नीचे उतरा और ट्रेन चल दी. उसकी दोस्त भाग कर गेट पर गयी. यहां पर दोस्त नहीं दिखा. उसे कुछ सूझा नहीं तो उसने कांड कर डाला.
![ट्रेन के AC कोच में थे सवार, ब्वॉय फ्रेंड नीचे उतरा,ट्रेन चलने पर किया कांड ट्रेन के AC कोच में थे सवार, ब्वॉय फ्रेंड नीचे उतरा,ट्रेन चलने पर किया कांड](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/train-in-platfarm-2025-02-f481683420b4a9bcd167d04e9c556411.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सांकेतिक फोटो
आगरा. आगरा डिवीजन ट्रेन गुजर रही थी. एसी कोच में एक युवती और उसका दोस्त सफर कर रहा था. उनके पास पानी खत्म हो गया. उसी दौरान एक स्टेशन आया. ब्यॉय फ्रेंड पानी लेने के लिए नीचे उतरा. उसे थोड़ा समय लग गया, इसी बीच ट्रेन चल दी और ब्वॉय फ्रेंड नीचे रह गया. ट्रेन में सवार उसकी दोस्त भाग कर गेट पर गयी. यहां पर दोस्त नहीं दिखा. उसे कुछ सूझा नहीं तो उसने ऐसा कांड कर डाला. फिर कोच में आरपीएफ टीम पहुंची और उसने कार्रवाई कर दी.
आगरा डिवीजन में अप्रैल-2024 से जनवरी -2025 तक बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने (ACP) वाले 1957 लोगों पर कार्रवाई करके 3,28,340 रुपपये जुर्माना वसूला गया. आगरा मण्डल सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में लगातार प्रयासरत है. इन्हीं प्रयासों के क्रम में आगरा मण्डल के कमर्शिलय डिपार्टमेंट एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहे है.
इस अभियान में माह अप्रैल-2024 से जनवरी -2025 तक आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर 819, आगरा किला स्टेशन पर 91, मथुरा जंक्शन पर 849, कोसीकलां स्टेशन पर 81 व धौलपुर स्टेशन पर 75 लोगों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया. इसमें सबसे अधिक मथुरा स्टेशन पर चेन पुलिंग की घटनाएं हुई हैं. यहां पर वृंदावन में बिहारी जी के दर्शन करने वाले रोजाना हजारों श्रद्धालु आते हैं. किसी कारणवश स्टेशन निकलने के बाद वे चेनपुलिंग करते हैं. इसी वजह से इस स्टेशन में सबसे अधिक 849 चेन पुलिंग की घटनाएं हुई हैं.
एक स्टेशन पर युवती का दोस्त जब पानी लेने के लिए नीचे उतारा और ट्रेन चल दी तो उसे कुछ सूझा नहीं. उसने भागकर चेन पुलिंग कर दी. इसके बाद मौके पर आरपीएफ की टीम पहुंची. हालांकि ट्रेन रुकने पर उसका दोस्त आ गया. लेकिन उस पर बिना उचित कारण के चेन खींचने पर कार्रवाई करते हुए पेनाल्टी लगाई गयी.
Location :
Agra,Uttar Pradesh
First Published :
February 10, 2025, 20:24 IST
ट्रेन के AC कोच में थे सवार, ब्वॉय फ्रेंड नीचे उतरा,ट्रेन चलने पर किया कांड