Agency:भाषा
Last Updated:February 10, 2025, 19:59 IST
बिहार विधानसभा चुनाव 'इंडिया' गठबंधन के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा: शाम्भवी. आम आदमी पार्टी और माकपा ने बजट की आलोचना की, पंजाब और गरीबों की अनदेखी का आरोप लगाया.
हाइलाइट्स
- बिहार चुनाव 'इंडिया' गठबंधन के लिए आखिरी कील साबित होगा: शाम्भवी.
- शाम्भवी ने कहा, 'इंडिया' गठबंधन डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगा.
- आम आदमी पार्टी और माकपा ने बजट की आलोचना की.
नई दिल्ली. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शाम्भवी ने सोमवार को दावा किया कि इस साल के आखिर में होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के ‘ताबूत में आखिरी कील’ साबित होगा तथा यह गठबंधन डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगा. उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि बिहार से ताल्लुक रखने वाले आर्य भट्ट ने ‘शून्य’ की खोज की थी और अब वही शून्य दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिला है.
शाम्भवी ने कहा कि बिहार का विधानसभा चुनाव ‘इंडिया’ गठबंधन के ‘ताबूत में आखिरी कील’ साबित होगा. उन्होंने कहा कि ‘बिहार चुनाव के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन उसी तरह लुप्त हो जाएगा जैसे कभी डायनासोर हुए थे.’ चर्चा में भाग लेते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद गुरमीत सिंह मीत हायर ने कहा कि बजट में पंजाब की अनदेखी की गई है. उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों के लिए विशेष बजट मिलना चाहिए.
अमानतुल्लाह खान ने अब क्या किया? AAP विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, चुनाव जीतते ही आई नई मुसीबत
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के अमरा राम ने आरोप लगाया कि इस दुनिया में सबसे अधिक आर्थिक असमानता लाने का काम देश की भाजपा सरकार ने किया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अल्ताफ अहमद ने कहा कि इस बजट में जम्मू कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश के लिए अधिक आवंटन की उम्मीद थी, लेकिन इसे कम किया गया है. उन्होंने बजट में गरीबों की अनदेखी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में मनरेगा के तहत आवंटन और कार्यदिवस बढ़ाए जाने चाहिए.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 10, 2025, 19:59 IST