Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 10, 2025, 20:10 IST
Kushal Yuva Program: सीतामढ़ी में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जा रही है. नामांकन की अंतिम तिथि 17 फरवरी है. इसमें शामिल होने के लिए 10वीं और 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं.
ट्रेनिंग में शामिल बच्चे
हाइलाइट्स
- कुशल युवा कार्यक्रम में आवेदन कर सकते हैं 10वीं और 12वीं पास युवा
- नामांकन की अंतिम तिथि 17 फरवरी
- दी जाती है 240 घंटे की फ्री ट्रेनिंग
सीतामढ़ी. युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर रोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से जिले में कुशल युवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. फरवरी माह के नामांकन के लिए प्रक्रिया जारी है और अंतिम तिथि 17 फरवरी है.
2016 में लॉन्च हुई थी ये योजना
डिस्ट्रिक्ट स्किल मैनेजर चंदन कुमार ने बताया कि रोजगार की नींव रखने और युवाओं को कुशल बनाने के लिए इस प्रोग्राम को अक्टूबर 2016 में लॉन्च किया गया था. बिहार सरकार इस योजना के तहत युवाओं को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देती है. योजना का क्रियान्वयन बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के जरिए किया जा रहा है.
ट्रेनिंग के लिए 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य
तीन महीने के भीतर युवाओं को 240 घंटे की फ्री ट्रेनिंग दी जाती है. इस योजना में 10वीं और 12वीं पास युवाओं को ट्रेनिंग दी जाती है. योजना का लाभ लेने के लिए 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है.
योजना के लिए जारी किया गया टोल फ्री नंबर
ऑनलाइन आवेदन के लिए विभाग की वेबसाइट www.7nishchayyuvaupmission.bihar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. योजना से जुड़े सवालों और आवेदन की स्थिति जानने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है.
ये दस्तावेज जमा करना है बहुत जरूरी
ऑनलाइन आवेदन करते समय मूल दस्तावेजों और शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स की डिजिटल प्रति अपलोड करनी होगी. इसमें आधार कार्ड, 10वीं का पासिंग सर्टिफिकेट, 12वीं पासिंग सर्टिफिकेट, अंक पत्र, फोटो, निवास प्रमाणपत्र और जाति प्रमाणपत्र शामिल हैं. वेरिफिकेशन के बाद छात्र अपनी सुविधा अनुसार नजदीकी केवाईपी सेंटर चुन सकते हैं, जहां उन्हें 1000 रुपए सिक्योरिटी राशि जमा करनी होती है, जो कोर्स की समाप्ति के बाद वापस कर दी जाती है.
कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा और सॉफ्ट स्किल की मिलती है जानकारी
जिले में 44 केवाईपी केंद्र संचालित हैं, जहां इस वर्ष के लक्ष्य 13 हजार के विरुद्ध 10 हजार 69 छात्रों का नामांकन हो चुका है. जिले की उपलब्धि इस वर्ष 77.45 प्रतिशत है. इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को कम्युनिकेशन स्किल, कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा और सॉफ्ट स्किल की जानकारी दी जाती है.
Location :
Sitamarhi,Sitamarhi,Bihar
First Published :
February 10, 2025, 20:10 IST