![goat kid video viral](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
बुरहानपुर: बच्चों को स्कूल में पढ़ाया जाता है कि गाय हमारी माता है। गाय का दूध पीकर ही बच्चे बलवान बनते हैं और उनका दिमाग तेज होता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गाय को माता क्यों कहते हैं? इस सवाल का जवाब आपको एक वायरल वीडियो में मिल जाएगा। दरअसल गाय जब अपना दूध पिलाती है तो वह यह नहीं सोचती कि केवल अपने बच्चे को ही पोषण मिले बल्कि वह सभी के बच्चों के प्रति समान भाव रखती है।
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से सामने आया वीडियो
ताजा मामला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर का है। जहां एक बकरी के बच्चे का गाय का दूध पीते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि गाय चारा खा रही है लेकिन लेकिन बकरी का बच्चा उसे अपनी मां समझकर उसका दूध पी रहा है। इस खूबसूरत नजारे को लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो बुरहानपुर के आजाद नगर क्षेत्र का है, जिसे सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
पहले भी इस तरह के कई वीडियोज सामने आए हैं, जहां गाय के दूध को पीते हुए अन्य जानवरों को देखा गया है। इसका कारण साफ है कि गाय सीधी होती है और वह सभी जानवरों के प्रति प्रेम का भाव रखती है। बहुत कम ही ऐसे मामले देखे गए हैं, जहां गाय आक्रामक हो। (इनपुट: शारिक अख्तर दुर्रानी)