Last Updated:February 10, 2025, 06:10 IST
सोशल मीडिया पर हनीमून मनाए गए एक कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी पत्नी के साथ वीडियो बना रहा है. कपल इस दौरान काफी खुश नजर आ रहा है. लेकिन इनकी जोड़ी लोगों क...और पढ़ें
![हनीमून पर घूमने गया कपल, साथ में झरना किनारे बनाया वीडियो जो हो गया वायरल! हनीमून पर घूमने गया कपल, साथ में झरना किनारे बनाया वीडियो जो हो गया वायरल!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Honeymoon-video-Couple-on-Honeymoon-Couple-Video-couple-romance-video-couple-romance-viral-video-2025-02-5450ce2fd86a2154676a9694a42a0731.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Canva से ली गई सांकेतिक तस्वीर.
सोशल मीडिया पर लोग कुछ भी शेयर कर देते हैं. कई बार वैसे वीडियो और तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं. कुछ वीडियो लोगों को पसंद आते हैं, तो कुछ वीडियो देखकर लोग अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं. ऐसे में लोगों का मूड खराब हो जाता है. इनमें से किसी वीडियो में कोई बेमेल जोड़ी नजर आती है, तो कोई खुद को भाई-बहन बतलाकर शादी करने की बात कहता है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में एक उम्रदराज पति अपने से कम उम्र की पत्नी के साथ वीडियो बनाते हुए नजर आ रहा है. ये शायद अपने हनीमून पर किसी झरना किनारे घूमने गए हैं. हालांकि वीडियो में कपल काफी खुश नजर आ रहा है. लेकिन लोगों को इनकी जोड़ी रास नहीं आई.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो गए. एक तरफ कुछ लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, तो कुछ लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कई लोग इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को लैला (@mee_lailaa) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि एक शख्स झरना किनारे वीडियो कैद कर रहा है, तो पीछे उसकी नवनवेली पत्नी खड़ी है. बैकग्राउंड में गाना बज रहा हैवीडियो में देखा जा सकता है कि ये जोड़ा बेहद खुश नजर आ रहा है. पीछे शानदार झरना भी है. ऐसा लग रहा है कि कपल शादी के बाद हनीमून के दौरान इस झरना किनारे पहुंचा था.
Government occupation hai ladke walk 👀 pic.twitter.com/Xts9Zq24rF
— Lailaa (@mee_lailaa) January 15, 2024
लोग इस वायरल वीडियो को देखकर काफी हैरान हैं और हंसने पर मजबूर हो रहे हैं. वीडियो को अब तक 1 लाख 21 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. मालूम हो कि यह पहला मौका नहीं है कि इस तरह का वीडियो वायरल हो रहा हो. इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. इस वीडियो पर भी लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया ऐसी क्या मजबूरी रही होगी. एक और यूजर ने लिखा- पक्का सरकारी नौकरी वाला होगा. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘मुझे अब इस गोला पर नहीं रहना’. बता दें कि इस वीडियो में लड़की जहां बेहद खूबसूरत है, वहीं उसके पति की उम्र ज्यादा लग रही है. साथ ही उसके सिर पर बाल भी नहीं हैं. इस वजह से ये जोड़ा लोगों के निशाने पर आ गया.
First Published :
February 10, 2025, 06:10 IST
हनीमून पर घूमने गया कपल, साथ में झरना किनारे बनाया वीडियो जो हो गया वायरल!