Last Updated:February 10, 2025, 19:56 IST
कटनी जिले में रेल हादसा होने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है. यहां सीमेंट से लदी मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. यहां 300 रेलकर्मी रिकवरी का काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि देर रात तक यहां रेल यातायात ठीक क...और पढ़ें
![मालगाड़ी के 3 डिब्बे हुए डी-रेल, हड़कंप मचते ही 300 रेलकर्मी पहुंचे मौके पर मालगाड़ी के 3 डिब्बे हुए डी-रेल, हड़कंप मचते ही 300 रेलकर्मी पहुंचे मौके पर](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/10katni-2025-02-d2f0e6ba7fedda99a2054084478df944.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
कटनी में मालगाड़ी बेपटरी हो गई.
हाइलाइट्स
- कटनी में सीमेंट से लदी मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे।
- 300 रेलकर्मी मौके पर पहुंचे, रिकवरी कार्य जारी।
- दर्जन भर ट्रेनें प्रभावित, रात तक यातायात ठीक होने की उम्मीद।
नारायण गुप्ता
कटनी. मध्यप्रदेश के कटनी जिले में सीमेंट से लोड मालगाड़ी के 3 डिब्बे बेपटरी हो गए है. मामला कटनी जंक्शन के 3 और 4 से लगे प्लेटफॉर्म से लगी मालगाड़ी का बताया गया है जो सतना रूट से होता हुआ दमोह की ओर जाना था. तभी कटनी जंक्शन क्रॉस करते वक्त अज्ञात कारणों से एक के बाद एक 3 डिब्बे बेपटरी हो गए है. घटना की जानकारी लगते ही कटनी जंक्शन के स्टेशन मास्टर संजय दुबे ने तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत करवाते हुए मामले की जानकारी दी है.
आनन-फानन में बड़ी संख्या में पहुंचे रेलकर्मियों के साथ कटनी एरिया रेल मैनेजर रोहित सिंह भी तत्काल घटनास्थल पहुंच गए; रिकवर कार्य शुरू हो गया है. मीडिया को जानकारी देते हुए कटनी एरिया रेल मैनेजर रोहित सिंह ने बताया कि सतना डायरेक्शन से गुड्स ट्रेन आ रही थी जो 103 प्वाइंट में पहुंचते ही सीमेंट से लोड 13वाँ डिब्बा डि-रेल हो गया है ऐसे कुल 3 डिब्बे बेपटरी हुए है जिन्हें रिकवर करने हमारे 200 – 300 रेलकर्मी लगातार काम कर रहे हैं.
1 दर्जन ट्रेनें प्रभावित, रात में ही रेलमार्ग हो जाएगा ठीक
आपको बता दे रेल घटना के होने से दमोह, बीना से गुजरने वाली अप एंड डाउन रूट की करीब 1 दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई है जो काफी 3 से 4 घंटे देरी से चल रही है. हालांकि एरिया मैनेजर की माने तो करीब 4 घंटे में हुई रेलमार्ग को सुचारू रूप से पुनः शुरू करवा दिया जाएगा.
Location :
Katni,Madhya Pradesh
First Published :
February 10, 2025, 19:56 IST
मालगाड़ी के 3 डिब्बे हुए डी-रेल, हड़कंप मचते ही 300 रेलकर्मी पहुंचे मौके पर