Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 10, 2025, 19:51 IST
नूरपुर विधानसभा के खन्नी झिकली पंचायत में कृषि विभाग द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 40 महिला किसानों को उर्वरकों के सही उपयोग की ट्रेनिंग दी गई. इस पहल से किसानों की कृषि उत्पादकता बढ़ाने में मदद...और पढ़ें
उर्वरक छिड़कती महिला किसान
हाइलाइट्स
- कृषि विभाग ने किसानों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया.
- 40 महिला किसानों को नैनो यूरिया और डीएपी के सही उपयोग की ट्रेनिंग दी गई.
- किसानों की कृषि उत्पादकता बढ़ाने और उन्नत खेती को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.
कांगड़ा: कांगड़ा जिला की नूरपुर विधानसभा में कृषि विभाग ने पंचायत खन्नी झिकली में नमसा क्लस्टर के किसानों के लिए नैनो उर्वरकों पर जागरूकता बढ़ाने हेतु एक किसान सभा का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में 40 महिला प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया. सभा में कृषि विभाग के विशेषज्ञ डॉ. शैलेश सूद और बागवानी विभाग के विशेषज्ञ डॉ. सुरिंदर राणा ने किसानों को उर्वरकों के सही उपयोग की जानकारी दी. इसके अलावा इफको के क्षेत्र अधिकारी श्रेय सूद और निखिल कुमार ने विश्व में पहली बार निर्मित तरल नैनो यूरिया प्लस और DAP के फायदों पर विस्तृत जानकारी दी.
एक महिला किसान ने बताया कि आज हमारे गांव में कृषि विभाग की टीम आई थी, जिन्होंने हमें बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. उन्होंने हमें खाद के सही उपयोग के बारे में बताया और साथ ही सेब और प्लम के पौधे भी वितरित किए. हम कृषि विभाग का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमें खेती से जुड़ी नई तकनीकों और उर्वरकों के सही इस्तेमाल की जानकारी दी.
कृषि जागरूकता शिविर किया गया आयोजन
उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से उन्हें कई ऐसी बातें सीखने को मिलीं, जिनके बारे में पहले जानकारी नहीं थी. अब वे इन जानकारियों का उपयोग करके अपनी खेती को और अधिक उन्नत बना पाएंगी. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा किया गया. यह प्रयास किसानों के लिए बहुत लाभदायक है, जिसके लिए वे विभाग का जितना धन्यवाद करें, वो कम है.
कृषि विभाग के विशेषज्ञ ने दी प्रतिक्रिया
कृषि विभाग के विशेषज्ञ डॉ. शैलेश सूद ने बताया कि किसानों को जागरूक करने और कृषि को अधिक उन्नत बनाने के उद्देश्य से विभाग समय-समय पर इस तरह के जागरूकता शिविर आयोजित करता है. इन शिविरों के माध्यम से किसानों को आधुनिक खेती के तरीकों, उर्वरकों के सही उपयोग और कृषि से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी जाती है.
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 40 किसान शामिल हुए, जिन्होंने उर्वरकों के प्रभावी इस्तेमाल से लेकर खेती के कई महत्वपूर्ण गुर सीखे. इसके अलावा, कृषि विभाग द्वारा जिले में पहले भी कई जागरूकता शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनके माध्यम से किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों और उर्वरकों के उचित प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 10, 2025, 19:51 IST