Last Updated:February 10, 2025, 19:50 IST
केन विलियम्सन के शतक और डेवोन कॉनवे के 97 रन की बदौलत न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया. कीवी टीम ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. साउथ अफ्रीका की ओर से मैथ्यू ब्रीट्जके ने ...और पढ़ें
![ब्रीट्जके की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी पर विलियम्सन का शतक भारी... अकेले पलट दी बाजी ब्रीट्जके की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी पर विलियम्सन का शतक भारी... अकेले पलट दी बाजी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/kane-williamson-2-2025-02-31254f93d1d915549eb32d95cd8034f2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
केन विलियम्सन और डेवोन कॉनवे की पारी के दम पर कीवी टीम फाइनल में पहुंची.
हाइलाइट्स
- न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया।
- केन विलियम्सन ने वनडे में 5 साल बाद शतक जड़ा।
- न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंची।
नई दिल्ली. केन विलियम्सन के धमाकेदार शतक और डेवोन कॉनवे के 97 रन की पारी के बूते न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 6 विकट से हरा दिया. कीवी टीम की वनडे ट्राई सीरीज में लगातार यह दूसरी जीत है. न्यूजीलैंड की टीम इस जीत से वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंच गई है. विलियम्सन और कॉनवे ने मैथ्यू ब्रीट्जके के वनडे डेब्यू पर खेली गई वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी पर पानी फेर दिया.ब्रीट्जके वनडे में डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 26 साल के इस बल्लेबाज ने 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया.कीवी टीम की वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह उसकी सबसे बड़ी रन चेज है. सीरीज की तीसरी टीम पाकिस्तान है.
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउिथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए वनडे में डेब्यू करने वाले मैथ्यू ब्रीट्जके (Matthew Breetzke) के रिकॉर्ड 150 रन की मदद से 6 विकेट पर 304 रन बनाए. ब्रीट्जके ने इस दौरान डेसमेंड हेंस का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने अपने डेब्यू वनडे में 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 148 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीकी टीम के लिए वियाम मुल्डर ने 60 गेंदों पर 64 रन बनाए वहीं जेमी स्मिथ ने 41 रन की पारी खेली. कीवी टीम की ओर से मैट हेनरी और विलियम ओ रूके ने दो दो विकेट लिए वहीं एक विकेट माइकल ब्रेसवेल के खाते में गया.
305 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 48.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाकर मैच जीत लिया. कीवी टीम की ओर से केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने 5 साल बाद वनडे में शतक जड़ा. उन्होंने 72 गेंदों पर सेंचुरी जड़कर टीम को शानदार जी दिलाई. रचिन रवींद्र जगह शामिल किए गए डेवोन कॉनवे ने 107 गेंदों पर 97 रन की पारी खेलकर कीवी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. विलियम्सन और कॉनवे ने 100 से ज्यादा रन की साझेदारी निभाई.विलियम्सन ने 113 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्के लगाए वहीं कॉनवे ने 9 चौके और एक छक्का जड़ा. साउथ अफ्रीका की ओर से सेनुरन मुथुसामी ने 2 विकेट लिए. डाला और बॉश के खाते में एक एक विकेट गया.
विलियमसन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मिचेल सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंच गई है जहां उसका सामना पाकिस्तान या साउथ अफ्रीका से होगा. दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं. कीवी टीम ने मेजबान पाकिस्तान और साउथ अप्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 10, 2025, 19:50 IST