Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 10, 2025, 19:52 IST
बिहार में शराब बंदी के बाद भी अक्सर शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में शराब तस्करों ने पुलिस से बचने का अनोखा तरीका अपनाते हुए जिला के बाबूबरही प्रखंड में तालाब में घंटे भर डुबकी लगाते रहा, ताकि प...और पढ़ें
शराब तस्कर पानी में डुबकी लगाते रहे
हाइलाइट्स
- मधुबनी में शराब तस्कर ने पुलिस से बचने के लिए तालाब में डुबकी लगाई.
- पुलिस ने तस्कर के बाहर आने का इंतजार किया, भीड़ जुटी.
- तस्कर की गाड़ी अनियंत्रित होकर कई लोगों को टक्कर मारी.
मधुबनी:- वैसे तो बिहार में शराब बंदी है, लेकिन आए दिन एक से एक बढ़कर शराब तस्करों के मामले सामने आते हैं. खासकर ये सीमावर्ती जिलों में ज्यादा देखा जाता है. मधुबनी जिला भी नेपाल से बिल्कुल सटा हुआ है. ऐसे में शराब तस्करों ने पुलिस से बचने का अनोखा तरीका अपनाते हुए जिला के बाबूबरही प्रखंड में तालाब में घंटे भर डुबकी लगाते रहा, ताकि पुलिस न पकड़े और पुलिस पानी के बाहर से इंतजार करते रहे कि जैसे ही बाहर निकले, इसे धर दबोचें.
क्या-क्या हुआ ?
बिहार के मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड में शराब तस्करी से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस की घेराबंदी से बचने के लिए एक शराब तस्कर ने पोखरे में छलांग लगा दी, जिसके बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तस्कर पानी में तैरते हुए नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि भागने के प्रयास में तस्कर की गाड़ी अनियंत्रित होकर कई लोगों को टक्कर मारते हुए पोखरे के पास जा पहुंची. दरअसल हादसे में कई लोग जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में शराब तस्करी का धंधा लंबे समय से फल-फूल रहा है.
ये भी पढ़ें:- जमीन सर्वे का काम हुआ ठप, अब इस तारीख तक नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरा माजरा
पुलिस को ऐसे दे रहा था चकमा
बता दें कि पुलिस घेराबंदी की हुई है और तस्कर पानी से बाहर नहीं निकल रहा था, बार-बार डुबकी लगाए जा रहा था, ताकि पुलिस चली जाए. लेकिन अंत में प्रशासन ने अपना काम किया. वहीं आसपास भीड़ भी काफी बड़ी संख्या में हो गई. बिहार सरकार लगातार राज्य में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने की बात करती रही है. लेकिन इस तरह की घटनाएं जब सामने आ रही हैं, तो साफ दिख रहा है कि तस्कर कितने बेखौफ घूम रहे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि शराब माफियाओं पर नकेल कसी जा सके.
Location :
Madhubani,Bihar
First Published :
February 10, 2025, 19:52 IST