टेक दिग्गज Apple हर साल सितंबर अक्टूबर महीने में अपनी नई आईफोन सीरीज को लॉन्च करता है। इस बार भी ऐसी ही उम्मीद है कि कंपनी 2025 के अंत तक iPhone 17 सीरीज को दुनियाभर के बाजार में पेश कर सकती है। आईफोन 17 को लॉन्च होने में अभी समय है लेकिन इसको लेकर लीक्स सामने आने लगी हैं। लेटेस्ट अपडेट में इसके डिजाइन के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है।
एप्पल iPhone 17 सीरीज में बेस मॉडल के साथ साथ प्रो और मैक्स वेरिएंट को लॉन्च कर सकता है। इसके साथ ही इस बार सीरीज में एक नया स्लिम वेरिएंट भी शामिल हो सकता है। एप्पल ने पिछले काफी समय से आईफोन के हार्डवेयर डिजाइन में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं किया है। लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज में भी बेस वेरिएंट को छोड़कर बाकी मॉडल्स में पुरानी सीरीज की तरह का ही डिजाइन मिलता है। हालांकि अब ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 17 सीरीज में कुछ बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
ऑनलाइन लीक हुई डिजाइन
लीक्स से सामने आ रही जानकारी के मुताबिक iPhone 17 में इस बार कैमरा मॉड्यूल में बड़ा बदलाव हो सकता है। अपकमिंग आईफोन सीरीज में ग्राहकों को वाइजर स्टाइल कैमरा यूनिट देखने को मिल सकती है जो कि मौजूद आईफोन सीरीज के डिजाइन से काफी अलग होगी। अपकमिंग आईफोन के इस डिजाइन को टिप्स्टर Majin Bu (@MajinBuOfficial) की तरफ से लीक किया गया है।
टिप्स्टर की तरफ से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर iPhone 17 के बैक पैनल पर मिलने वाले डिजाइन की फोटो शेयर की गई हैं। फिलहाल अभी पोस्ट से इस बारे में खुलासा नहीं हुआ है कि यह आईफोन 17 के किस वेरिएंट का डिजाइन है। हालांकि देखने से ऐसा लगता है कि यह बेस मॉडल हो सकता है। लीक हुई फोटो में फोन के टॉप पर एक वाइजर जैसा पिल शेप्ड कैमरा मॉड्यूल दिखाई दे रहा है जिसके बाई तरफ एक बड़े साइज का सिंगल कैमरा का कटआउट नजर आ रहा है।
Google Pixel की आएगी याद
iPhone 17 के इस डिजाइन को देखने पर सबसे पहला ख्याल गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन का आता है। इसमें दिखने वाला कैमरा मॉड्यूल काफी हद तक गूगल पिक्सल स्मार्टफोन पर मिलने वाले कैमरा मॉड्यूल की तरह ही दिखता है। आपको बता दें कि एप्पल ने iPhone 16 के बेस वेरिएंट में इस बार वर्टिकल शेप में कैमरा दिया था। लेकिन सीरीज के बाकी वेरिएंट में iPhone 11 वाला ही कैमरा मॉड्यूल मिलता है। ऐसे में अब आईफोन लवर्स को उम्मीद है कि कंपनी इस बार नई सीरीज में डिजाइन में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है।