/
/
/
IPL Auction में शामिल होता तो मिलते करोड़ों, नेशनल ड्यूटी के लिए पैसों से दूरी बनाने वाले दिग्गज का खुलासा
नई दिल्ली. इस बात में कोई शक नहीं कि आईपीएल पिछले कुछ समय का क्रिकेट का सबसे पॉपुलर टी20 टूर्नामेंट है. दुनिया का तरकीबन हर क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में खेलना चाहता है. जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गज तो इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने के बाद भी आईपीएल में खेलना चाहते हैं. लेकिन इसी दौर में बेन स्टोक्स और मिचेल स्टार्क जैसे कई क्रिकेटर भी हैं, जो नेशनल ड्यूटी के लिए आईपीएल छोड़ना बेहतर समझते हैं. मिचेल स्टार्क ने ऐसा कई बार किया है. अब बेन स्टोक्स ऐसा कर रहे हैं.
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर लंबा खींचने और एशेज पर फोकस करने के लिए आईपीएल 2025 से खुद को दूर रखने का फैसला लिया. इसी के चलते उन्होंने आईपीएल मेगा ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर नहीं कराया था. बेन स्टोक्स भविष्य में आईपीएल की मिनी ऑक्शन में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस लीग के नए नियमों के अनुसार जिस खिलाड़ी ने खुद काे मेगा ऑक्शन के लिए पंजीकरण नहीं कराया है, वह मिनी नीलामी में भी भाग नहीं ले सकता है. हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दा में हुई नीलामी में इंग्लैंड के कुल 52 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था. इनमें से 12 खिलाड़ियों पर बोली लगी.
बेन स्टोक्स इस समय न्यूजीलैंड में हैं. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 28 नवंबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले बेन स्टोक्स ने बीबीसी से कहा, ‘यह बात किसी से छुपी नहीं है कि मैं अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हूं. यह इस पर विचार करने का समय है कि मैंने क्या हासिल किया और मुझे ऐसा क्या करना चाहिए ताकि मैं अपने करियर को लंबा खींच सकूं.’ उन्होंने कहा, ‘अभी बहुत क्रिकेट बची है. मैं जब तक संभव हो इंग्लैंड की तरफ से खेलना चाहता हूं.’
स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट की तरफ से आईपीएल में खेल चुके हैं. अगर वे 2025 के लिए ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर कराते तो उन पर 10 से 15 करोड़ के बीच बोली लग सकती थी. बेन स्टोक्स पर आईपीएल में पहले बड़ी बोलियां लगती रही हैं.
Tags: Ben stokes, Indian premier league, IPL Auction
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 22:12 IST