जयपुर. सोना और चांदी के भाव में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. पिछले कुछ दिनों से दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बाद उनके भावों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अगर आप आज सोना चांदी के गहने खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो एक बार जयपुर सर्राफा बाजार के रेट जरूर जान लें.
जयपुर सर्राफा बाजार में पिछले 24 घंटे में सोने और चांदी दोनों के भावों में भारी गिरावट आई है. आज शुद्ध सोने के भावों में 200 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, अब इसके भाव 76,300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 200 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, अब इसके भाव 71,100 रुपए प्रति दस ग्राम हैं. इसके अलावा चांदी के भावों में भी 900 रुपए की बढ़ोतरी आई है, अब इसके भाव 91,300 रुपए प्रति किलो हो गए है.
वेडिंग सीजन के कारण भाव बढ़ने का अनुमान
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि आज सोना और चांदी के भाव बढ़े है. सोना 200 और चांदी 900 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वेडिंग सीजन के कारण दोनों के भाव में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है, हालांकि, अभी बाजार में गहनों की मांग कम है. सोना चांदी के भाव काफी अधिक बढ़ने के कारण लोग हल्के गहने खरीदना अधिक पसंद कर रहे हैं.
सोना चांदी में तेजी के ये मुख्य कारण
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण सोना और चांदी की मांग बाजारों में बढ़ रही है, जिस कारण दोनों कीमती धातुओं के भाव में बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा जब डॉलर कमजोर हो रहा है, तो निवेशक सोना और चांदी को इन्वेस्टमेंट का अच्छा जरिया समझते हैं, इसलिए उनकी मांग अधिक रहने से भी भाव में बढ़ोतरी हुई है. सबसे मुख्य फेस्टिवल और शादियों का असर भी कीमती धातुओं के भाव बढ़ रहा है.
Tags: Gold precocious today, Gold terms Hindi, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 11:20 IST