बिहार के दानापुर में सेना भर्ती रैली के लिए नई तिथि की हुई घोषणा, जानिए पूरा शेड्यूल

5 hours ago 1

नई दिल्ली:

बिहार के दानापुर में सेना भर्ती रैली को लेकर नई तारीख जारी कर दी गई है. दरअसल, पहले भर्ती के लिए क्षमता से दस गुना अधिक अभ्यर्थी पहुंचे थे. इसी क्रम में दौड़ में जो युवक छूट गए, उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और भर्ती को रोकना पड़ा. लेकिन अब एक बार फिर बिहार और यूपी के उम्मीदवारों के लिए नई तारीख जारी की गई है.

नए शेड्यूल के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग तारीख जारी की गई है. उम्मीदवारों को निर्धारित तारीख पर ही पहुंचना होगा. उत्तर प्रदेश के छात्रों के लि 26 नवंबर से 1 दिसंबर की तारीख तय की गई है.

Territorial Army (TA) Recruitment rescheduled: Presiding Officer, Recruitment Rally,
Danapur Cantonment has informed that Territorial Army (TA) Recruitment Rallies for the candidates of Uttar Pradesh & Bihar person been promulgated arsenic per docket attached herewith.@IPRDBiharpic.twitter.com/wvPVI3K48P

— District Administration Patna (@dm_patna) November 22, 2024

बिहार के उम्मीदवारों के लिए 3 दिसंबर से 11 दिसंबर की तारीख तय की गई है. दरभंगा, किशनगंज, गोपालगंज, पूर्णिया के लिए 3 दिसंबर को भर्ती होगा वहीं, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, जुमई, नालंदा के उम्मीदवारों के लिए 4 दिसंबर की तारीख तय की गई है.

बीते दिनों में बिहार के पटना के पास दानापुर में आर्मी भर्ती में हंगामा हुआ था. दरअसल, दानापुर में भर्ती के लिए क्षमता से दस गुना अधिक अभ्यर्थी पहुंचे थे. फिर क्या था, इतनी तादाद में पहुंचे अभ्यर्थिओं को कंट्रोल करने में पुलिस के पसीने छूटने लगे. दानापुर आर्मी सेंटर में बिहार के 38 जिले की बहाली होती है. साथ ही यूपी के कई जिलों की भी भर्ती होती है.

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article