रांची. झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर लगातर बढ़ता जा रहा है. कभी अपनी हरियाली और शुद्ध हवा के लिए जाने जाते इन शहरों की हवा में मानो जहर घुल गया हो. इस मामले में फिलहाल धनबाद टॉप पर है. जहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 पार जा चुका है, जो अनहेल्दी कैटेगरी में आता है.
पिछले 24 घंटे की बात करें तो, एयर क्वालिटी इंडेक्स रांची का 197, जमशेदपुर का 160 और धनबाद में 170 दर्ज किया गया, जो सामान्य नहीं है. आज के संभावित एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो, रांची में 170 ,जमशेदपुर में 167 और धनबाद में 264 रहने की सम्भावना है. यानी, इन तीनों शहर में हवा काफी खराब है.
घर से बाहर निकलते समय इन बातों का रखें ख्याल
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से खासकर इस शहरों के लोगों से खासतौर पर बाहर निकलने पर कुछ बातों का ध्यान रखने की सलाह दी गई है. इनमें मास्क पहनना, खासतौर पर भीड़ वाली जगह या फिर गाड़ी चलाते समय व ट्रैफिक में, घर के खिड़कियों को कोशिश करें ज्यादातर बंद करके रखें, घर में एयर प्यूरीफायर लगा कर रखें, बाहर धूल या फिर गंदे जगह में बच्चों को खेलने से परहेज करें.
बताते चलें कि 0 से 50 के बीच में एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच मॉडरेट यानी सामान्य, 101 से 200 के बीच खराब, 201 से 300 के बीच अनहेल्दी, 301 से 400 के बीच सर्वर और 401 से 500 के बीच खतरा, यानी यह डेंजर जोन में आता है.
Tags: Latest hindi news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 06:58 IST