नई दिल्ली. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की वेबसाइट की डिफॉल्ट भाषा हिंदी में होने से विवाद हो गया. LIC ने कहा है कि टेक्निकल इश्यू की वजह से केवल हिन्दी दिखाई दे रही थी. इसे सॉल्व कर लिया गया है. अब वेबसाइट इंग्लिश और मराठी में भी देख सकते हैं. वहीं, एलआईसी वेबसाइट के केवल हिंदी में ही दिखाई देने पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन आग-बबूला हो गए. उन्होंने एक ट्वीट कर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोगों पर जबरन हिन्दी थोप रही है. उन्होंने इसे भाषाई अत्याचार तक बता दिया. वहीं, उनका यह आरोप बहुत से लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने स्टालिन की जमकर क्लास लगाई.
दरअसल, LIC वेबसाइट का होमपेज कुछ समय के लिए हिन्दी में दिख रहा था. उसमें इंग्लिश का ऑप्शन नहीं आ रहा था. इसे ही मुद्दा बनाकर एमके स्टालिन ने लिखा, “एलआईसी की वेबसाइट को हिंदी थोपने के लिए प्रचार साधन बना दिया गया है. यहां तक कि अंग्रेजी चुनने का विकल्प भी हिंदी में प्रदर्शित किया जाता है! यह भारत की विविधता को रौंदते हुए जबरदस्ती सांस्कृतिक और भाषाई थोपने के अलावा और कुछ नहीं है. एलआईसी सभी भारतीयों के संरक्षण से विकसित हुई है. इसने अपने योगदानकर्ताओं के बहुमत को धोखा देने की हिम्मत कैसे की? हम इस भाषाई अत्याचार को तुरंत वापस लेने की मांग करते हैं. #StopHindiImposition.”
AIADMK और कांग्रेस ने भी मिलाए स्टालिन के सुर में सुर
AIADMK और कांग्रेस ने इस मुद्दे पर एमके स्टालिन के सुर में सुर मिलाए. एआईडीएमके नेता पलानीस्वामी ने कहा कि केंद्र सरकार हिन्दी थोपने के प्रयासों में लगी है. वहीं, केरल कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए एलआईसी के इस कदम की आलोचना की. कांग्रेस ने कहा कि आखिर पुरानी वेबसाइट में क्या गड़बड़ थी, जहां अंग्रेजी डिफॉल्ट भाषा थी?
लोगों ने की स्टालिन की खिंचाई
भले ही नेता इस मुद्दे को भाषाई अत्याचार बता रहे हो, लेकिन आम लोगों का यह केवल एक तकनीकी खामी ही नजर आ रही है. स्टालिन की पोस्ट पर कमेंट करते हुए किशोर अय्यर नामक यूजर ने लिखा, “सर, इससे भी बडे मुद्दे हैं- कालाकुरीची, वैंगेइवियाल, सरकारी अस्पताल में डाक्टर को चाकू मारना और तमिलनाडु में बढ रहा नशा. कृपया उन पर ध्यान दें.”
दूसरे यूजर ने लिखा, “सर, एलआईसी बता चुकी है क यह एक तकनीकी खामी थी. क्या अब हम स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे बडे मुद्दों पर भी ध्यान दे सकते हैं.” कौटिल्य उवाचा नामक एक यूजर ने लिखा, “लगता है मुख्यमंत्री के पास कोई ढंग का काम करने को नहीं है.” तेजस नामक एक यूजर ने लिखा कि साइट एक क्लिक पर भाषा को अंग्रेजी कर रही है. सीएम का यह स्टेटमेंट कंन्फ्यूज कर रहा है.
Tags: MK Stalin
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 08:08 IST