Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 23:20 IST
खंडवा में Local 18 की खबर का बड़ा असर दिखा. चाइनीज मांझे से हो रहे हादसों पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए कई दुकानों पर छापेमारी की और बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा को जब्त किया.
एसडीएम बजरंग बहादुर कार्रवाई करते हए
खंडवा: खंडवा में आए दिन चाइनीज मांझे से लगातार हादसे हो रहे हैं. इसे देखते हुए अब प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. इस मुद्दे को Local 18 ने बार- बार उठाया, जिससे प्रशासन ने चाइनीज मांझे की बिक्री और भंडारण पर छापेमारी करके बड़ी मात्रा में मांझा जब्त किया.
खंडवा शहर में चाइनीज मांझे की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. आए दिन लोगों के हाथ, पैर, और गर्दन कटने की घटनाएं सामने आती रही हैं. बीते दिन भी एक युवक की गर्दन मांझे से कट गई थी, जिससे लोग बेहद आक्रोशित थे. चाइनीज मांझे की धार इतनी तेज होती है कि यह क्षणभर में गंभीर चोटें पहुंचा सकती है. इसके बावजूद चोरी-छिपे चाइनीज माझे की बिक्री शहर और देहात क्षेत्रों में जारी थी.
Local 18 का दिखा असर
इस गंभीर मुद्दे पर Local 18 ने लगातार खबरें की थीं. वहीं शहर निवासी और सोशल मीडिया एक्सपर्ट मनीष मलानी ने कहा कि Local 18 की जनहितैषी खबरों के चलते प्रशासन कार्रवाई की. उन्होंने यह भी कहा कि यह मुहिम तब तक जारी रहनी चाहिए, जब तक चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह रोक न लग जाए.
प्रशासन ने जब्त किया चाइनीज मांझा
प्रशासन ने कई स्थानों पर छापेमारी कर चाइनीज मांझे को जब्त किया. हालांकि स्थानीय लोग चाहते हैं कि इस खतरनाक मांझे की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए. पतंगबाजी के दौरान सावधानी न बरतने पर मांझा घातक साबित होता है. चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग को रोकने के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने होंगे. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करना जरूरी है ताकि इस मांझे के घातक परिणामों से बचा जा सके.
Location :
Khandwa,Madhya Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 23:19 IST
Local 18 की खबर का दिखा असर, प्रशासन ने चाइनीस माझे की दुकान पर की छापेमारी