भोपाल में रात के समय धुंध देखने को मिल रही है.
भोपाल. उत्तर भारत सहित मध्य प्रदेश के अधिकतर शहर इस समय कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की मार झेल रहे हैं. वहीं देश के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी और शीतलहर देखने को मिल रही है. मंगलवार को भी प्रदेश के पचमढ़ी शहर की रात सबसे ठंडी रही. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड देखी जा सकती है. माह के अंत की तारीख भीषण ठंड का अनुमान है.
मंगलवार को राजधानी भोपाल सहित करीब छः शहरों में रात का पारा 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में के रात के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. यहां पर मंगलवार को पारा 6 डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ. मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर जिलों में शीत लहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का डबल अटैक देखने को मिल सकता है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, कश्मीर व लद्दाख में हो रही बर्फबारी के कारण मध्य प्रदेश में ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है. सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी कर दौड़ देखा जा रहा है. वहीं पश्चिम-उत्तर भारत में जेट स्ट्रीम हवाएं भी चल रही है, जिसके कारण उत्तरी हवाएं प्रदेश में दाखिल हो रही है. यही वजह है कि रात का पर लगातार लुढ़क रहा है.
पचमढ़ी में लगातार गिर रहा पारा
प्रदेश के पचमढ़ी शहर में सोमवार को भी रात का न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया, जो कि 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अतिरिक्त मंडला में 7.6 डिग्री, उमरिया में 9 डिग्री, नौगांव में 9.3 डिग्री, राजगढ़ में 9.6 डिग्री, भोपाल में 9.8 डिग्री, जबलपुर में 10 डिग्री और मलाजखंड में 10.1 दर्ज हुआ.
इंदौर-भोपाल में दिन का पारा सबसे कम
प्रदेश के पांच बड़े शहरों की बात करें तो सोमवार को इंदौर और भोपाल में दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली. यहां तापमान सबसे कम 27.5 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा जबलपुर में 27.8 डिग्री, ग्वालियर में 28.4 डिग्री और उज्जैन में 28.8 डिग्री दर्ज हुआ.
Tags: Bhopal weather, Local18, MP News Today, MP weather, MP Weather Alert, MP upwind forecast
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 08:17 IST